बलरामपुर,@स्कूल के स्वीपर कर रहे पंचायत चुनाव का प्रचार

Share

बलरामपुर,13 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत धंधापुर के सरकारी स्कूलों में कार्यरत स्वीपर के द्वारा पंचायत चुनाव में प्रचार प्रसार का काम किया जा रहा है इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है और कलेक्टर ने इस पूरे मामले में तत्काल स्वीपर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा अब तक स्वीपर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है, इसके कारण स्कूल में स्वीपर पंचायत चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।
शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत धंधापुर स्थित प्राथमिक पाठशाला डुमरपारा में देवनारायण सांडिल्य स्वीपर के पद पर पदस्थ है। वह धंधापुर के वार्ड क्रमांक 17 में रहता है और इन दिनों पंचायत चुनाव में अपने पड़ोसी व वार्ड पंच के उम्मीदवार लक्ष्मण पैकरा का प्रचार कर रहा है। वही ग्राम पंचायत धंधापुर के ही प्राथमिक पाठशाला धंधापुर में स्वीपर के पद पर रामधनी पैकरा पदस्थ है। उसके द्वारा वार्ड क्रमांक 17 के उम्मीदवार लक्ष्मण पैकरा के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है। लक्ष्मण पैकरा रामधनी पैकरा का रिश्ते में भाई है। दोनों स्पीपर धंधापुर के ही स्कूलों में आने वाले पंचायत चुनाव मतदान तक ड्यूटी करते रहे तो पंचायत चुनाव को प्रभावित करते रहेंगे और निर्वाचन के नियमों का सरासर उल्लंघन होता रहेगा।
आवेदन में स्वीपर रामधनी पैकरा और स्वीपर देवनारायण साडिल्य को बलरामपुर जिला मुख्यालय में अटैच करने की मांग की गई है। वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए कलेक्टर के निर्देश पर राजपुर गांव पहुंचे थे लेकिन तब शिकायत करता गांव में मौजूद नहीं थे इसके बाद दूसरे दिन शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी पूरे मामले की जांच के लिए पहुंचे तब लोगों ने पंचनामा और गवाही देकर इस बात को बताया कि शिकायत सही है और दोनों स्वीपर के द्वारा चुनाव में प्रचार किया जा रहा है इस जांच में प्रचार प्रसार करने की पुष्टि होने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं होने से निर्वाचन की प्रक्रिया स्वच्छ तरीके से नहीं हो पा रही है। वही इस पूरे मामले में जिम्मेदार अफसरों व कर्मचारियों की भूमिका पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply