सहेलियों संग दुल्हन भागी, दूल्हा खिड़की से कूदा
शादी में घुसे तेंदुए से बारातियों ने ऐसे बचाई अपनी जान
लखनऊ,13 फरवरी2025 (ए)। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. शहर के एक शादी के हॉल में तेंदुआ घुस गया। जंगली जानवर की दहशत से विवाह समारोह में अफरातफरी मच गई। आलम ये हो गया कि सजी-धजी दुल्हन भारी भरकम लहंगे को उठाकर सहेलियों संग भागी,तो दूल्हा मैरिज हॉल की खिड़की से कूद गया। शादी में घुसे तेंदुए से घराती और बारातियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। जंगली जानवर ने रेस्क्यू करने पहुंचे एक वन अधिकारी को भी घायल कर दिया। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह 4 बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया।
