- भाजपा अपने समर्थित प्रत्याशियों के प्रचार में भिड़ी, बैकुंठपुर विधायक बेटी को जितवाने के लिए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 में झोंकी की पूरी ताकत
- वर्तमान विधायक लगातार अब जनपद व जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जनसंपर्क में भिड़े

-रवि सिंह-
कोरिया/पटना,13 फरवरी 2025(घटती-घटना)। कोरिया जिले के नवगठित नगर पंचायत पटना में सम्पन्न हुए प्रथम नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब भाजपा नेता जिला व जनपद पंचायत के चुनावों में व्यस्त हो चुके हैं,भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के लिए जीत तलाशने जिला जनपद पंचायत के चुनाव में भाजपा नेताओं की सक्रियता काफी तेजी से नजर आ रही है। खुद यदि बैकुंठपुर विधायक की बात की जाए तो वह अपनी बेटी और बहु को जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में जीत दिलाने भीड़ चुके हैं। वैसे बैकुंठपुर विधायक सभी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन अपनी बहु और बेटी के लिए भी वह समय निकालकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इसबार काफी रोचक मुकाबला कई जगह देखने को मिल सकता है, कई जगह पार्टी से समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ भी भाजपा के ही नेता कार्यकर्ता मैदान में प्रतिद्वंदी हैं जो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के लिए काफी परेशानियों वाला मामला है और ऐसी जगहों पर भाजपा नेता असंमजस में हैं किसका वह प्रचार करें, वह भले ही पार्टी समर्थित प्रत्याशी का ही प्रचार कर रहे हैं लेकिन वह बगावत करने वालों को लेकर भी कुछ कहने से बच रहे हैं। नगर पंचायत पटना का चुनाव भाजपा ने संगठित होकर लड़ा और वहां भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है, विधायक और जिलाध्यक्ष दोनों ने वहां काफी मेहनत किया और किसी भी तरह पटना में भाजपा को जीत दिलाने उनका प्रयास देखा गया अब उसी तरह जिला जनपद के चुनाव में भाजपा नेताओं को संगठित देखा जा रहा है। जिलाध्यक्ष कभी पोड़ी बचरा में बैठक लेकर एकजुटता का जीत का सन्देश दे रहे हैं तो कभी दूरस्थ वनांचल क्षेत्र रामगढ़ में वह अंतिम मतदाता तक पहुंच रहे हैं जिले के। जिलाध्यक्ष और विधायक की मेहनत से लगता है कि कुछ अच्छा परिणाम और नया परिणाम कोरिया जिले के लिए भाजपा के हिसाब से आने वाला है। भाजपा से बैकुंठपुर विधायक दिनरात एक किए हुए हैं नगर पंचायत पटना के ही चुनाव से और लगता है वह इस उम्र में भी जिला जनपद के चुनाव को संपन्न कराकर ही दम लेने वाले हैं। विधायक देर रात तक क्षेत्र भ्रमण और जनसंपर्क कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष युवाओं को लेकर भाजपा को मजबूत और त्रिस्तरीय चुनाव में जीत दिलाने के प्रयास में लगे हैं।