कोरिया@स्व. अविनाश सिंह गांधी के वयोवृद्व पिता के खिलाफ किसके इशारे पर एफआईआर?

Share


-रवि सिंह-
कोरिया,13 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय बैकुंठपुर शहर में बिल्डर संजय अग्रवाल के खिलाफ उसके गलत कारनामों को लेकर आवाज उठाई गई थी बिल्डर अनेक प्रकार की कानून विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहता था,उसके द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब करके रखा गया था शासकीय जमीनों की लूट खसोट का मामला हो या फिर निजी भू स्वामियों को प्रताडि़त कर उनका जमीन कब्जा करने की बात सभी में बिल्डर को महारत हासिल थी,यही नही कई शासकीय दस्तावेजों में छेड़छाड़ एवं अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर की घटना भी सामने आई थी जिसे लेकर नागरिक एकता मंच के बैनर तले आवाज उठाई गई थी, बिल्डर तमाम तरह के घटनाओं में भी संलिप्त रहता था नागरिक एकता मंच में एमएलए नगर निवासी अविनाश सिंह उर्फ गांधी नामक युवक भी था जो कि पहले ही उक्त बिल्डर से ठगी का शिकार हो चुका था,कोरोना काल में उस युवक का निधन हो गया इसी बीच बिल्डर को भी कई बार जेल की हवा खानी पड़ी थी,यहां तक कि उसे जिला बदर कर दिया गया था आज भी विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल होने के कारण बिल्डर को न्यायालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी उसकी आदत में कोई सुधार नही देखी जा रही है, ताजा मामला एमएलए नगर निवासी स्व.अविनाश सिंह गांधी के पिता से जुड़ा है जिसमें उनके खिलाफ एक महिला ने मामला दर्ज कराया है और जैसी जनचर्चा है कि इसके पीछे भी बिल्डर का ही हाथ है बिल्डर के द्वारा पुरानी रंजिशवश इस तरह का कृत्य किया जा रहा है। और एक बार फिर क्षेत्र में शांति का वातावरण निर्मित करने की कोशिश की जा रही है। इस पूरे मामले में कोरिया पुलिस को बारीकी से जांच किये जाने की आवष्यकता है अन्यथा बिल्डर द्वारा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए इसी प्रकार का कृत्य किया जाता रहेगा।
क्या फिर से बिल्डर को मिलेगा भाजपा में पद…नए जिलाध्यक्ष के लिए चुनौती?
भाजपा से जुड़ा यह बिल्डर विवादित श्रेणी का है, जिला बदर से लेकर कई बार जेल की यात्रा उसकी छवि का प्रत्यक्ष उदाहरण है, इसके बाद भी वह भाजपा नेताओं और खासकर स्थानीय विधायक के साथ राजनैतिक एवं शासकीय आयोजनों में सक्रिय देखा जाता है,जाहिर सी बात है ऐसे व्यक्तियों को साथ लेकर चलने से छवि खराब होती है। उसके बाद बिल्डर द्वारा खुद को भाजपा की टीम में भी शामिल करने की पूरी कोशीश की जाएगी क्योंकि विधायक भी उससे काफी प्रभावित हैं लेकिन क्या एक विवादित और आए दिन घटनाओं में में शामिल रहने वाले व्यक्ति को जिला भाजपा में पद देकर सुशोभित किया जाएगा या फिर उसे पद से दूर रखा जाएगा यह बात भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के लिए भी चुनौती होगी।
क्षेत्र को फिर अशांत करने की फिराक में है बिल्डर
बिल्डर द्वारा सत्ता का खुला दुरूपयोग किया जा रहा है,बीते दशहरा के कार्यक्रम में भी विधायक ने उसे पूरी जिम्मेदारी दे रखी थी जिसके कारण कई नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बना रखी थी। बिल्डर खुद को भाजपा का नेता बतलाते फिरता है और स्थानीय विधायक के संपर्क में भी है इसलिए उसके द्वारा एक बार फिर क्षेत्र को अशांत करने की कोशिश की जा रही है।
विपक्षी कांग्रेस के नेता भी हुए मूकबधिर
बिल्डर हमेषा से विवादित रहा है कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तात्कालिक विधायक ने उसके कारनामें पर अंकुष भी लगाया था यहां तक कि उसे जिला बदर कर दिया गया था बाद में प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद बिल्डर ने लीपापोती कराते हुए जिला बदर खत्म करा लिया और फिर स्थानीय विधायक के सह पर अपना चेहरा चमकाने की कोषिष मे लगा हुआ है। बिल्डर द्वारा आए दिन फिर से कहीं ना कहीं घटना कारित की जा रही है या फिर उसके इशारे पर ही इस प्रकार की बाते सामने आ रही है लेकिन इस मामले पर विपक्षी कांग्रेस की चुप्पी समझ से परे है ऐसा अंदेशा है कि बिल्डर द्वारा कांग्रेसी नेताओं को भी मैनेज करके रखा गया है जिससे कि वे गलत होने पर चुप्पी साध रखे हुए है।
वयोवृद्व पिता के खिलाफ दर्ज कराया गया मामला
छग पुलिस की आनलाईन पोर्टल से प्राप्त जानकारी के तहत शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह एमएलए नगर में रहती है पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई कर रही हूं,दिनांक 1 फरवरी 2025 को शाम 6 बजकर 20 मिनट पर स्कूटी से अपने घर जा रही थी तभी एमएलए नगर गेट के अंदर जहां पर कुछ दुकाने टूटी हुई है, उसी के सामने मुझे एमएलए नगर मकान नंबर 5 में रहने वाले सुरेन्द्र नाथ सिंह ने रास्ता रोककर मेरे द्वारा की गई शिकायत पर दर्ज प्रकरण को वापिस लेने के लिए बोले मेरे मना करने पर गालियां दी गईं और जान से मरवा कर फेकवाने की धमकी दी गई,एवं अभद्र टिप्पणी की गई। शिकायतकर्ता ने कहा है कि तबियत खराब होने के कारण उसके द्वारा सूचना 5 फरवरी 2025 को की गई है। शिकायत पर धारा 126,296,351 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी पत्रकार भी बिल्डर के संपर्क में…
शिकायत कर्ता महिला ने खुद के साथ घटित घटना में प्रत्यक्षदर्शी के रूप में एक पत्रकार का नाम दर्ज कराया है जो कि एमएलए नगर में ही निवास करता है। मामला इसलिए संदेहास्पद है कि उक्त पत्रकार भी बिल्डर का करीबी है और उसके प्रभाव में रहता है।
बिल्डर सत्ता पक्ष से जुड़ा इसलिए हौसले बुलंद
नागरिक एकता मंच के सदस्य रहे स्व.अविनाश सिंह के वयोवृद्व पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाना कई संदेहो को जन्म दे रहा है,यह पूरा मामला पुराने रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है, स्व.अविनाश सिंह के पिता एसईसीएल से सेवानिवृत्त हैं और इस अवस्था मे नहीं हैं कि लड़ाई झगड़ा में शामिल हों। लेकिन बिल्डर के इशारे पर इस प्रकार की बातें सामने आ रही हैं चुकि बिल्डर खुद को भाजपा का बड़ा नेता बताते फिरता है उसे स्थानीय विधायक का भरपूर सहयोग और आशिर्वाद प्राप्त है इसलिए उसके हौसले इस कदर बुलंद है कि वह एक बार इस तरह का वातावरण निर्मित करने का काम करने पर उतारू है। बिल्डर द्वारा विधायक की बहु और बेटी को भी चुनाव में पूरा सहयोग करने की जानकारी मिल रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply