नगर पंचायत कुसमी में प्रत्याशी द्वारा फर्जी मतदान कराने की कोशिशजिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने के दिये निर्देश

Share


-संवाददाता-
बलरामपुर,12 फरवरी 2025 (घटती-घटना)।
नगर पंचायंत कुसमी के रिटर्निंग अधिकारी श्री करूण डहरिया ने जानकारी दी है कि नगर पंचायत कुसमी के मतदान केंद्र क्रमांक 10 में निर्दलीय प्रत्याशी शादाब अंसारी के द्वारा वार्ड क्रमांक-10 की पंजीकृत मतदाता जुबेदा बीबी के नाम से किसी अन्य महिला को वोट डलवाने के उद्देश्य से मतदान केंद्र लेकर पहुंचा। उक्त महिला बुर्का पहनी हुई थी जैसे ही उसने मतदाता पर्ची मतदान अधिकारी को दिया मतदान अधिकारियों के साथ उपस्थित अन्य प्रत्याशियों एवं मतदान अभिकर्ताओं को संदेह हुआ। पहचान पत्र की मांग किए जाने पर शादाब अंसारी एवं उक्त महिला घबरा गए। महिला घबराकर बाहर की ओर भागी, बाहर मोटर साइकिल में एक शख्स इंतजार कर रहा था। जो महिला को बिठाकर वहां से भाग गया। उक्त घटना की शिकायत तत्काल रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कुसमी श्री करुण डहरिया को दी गई। रिटर्निंग अधिकारी श्री करूण डहरिया मतदान केंद्र पहुंचकर घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली। साथ ही रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा को अवगत कराया। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। लोक परिशांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ते देख अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी द्वारा शादाब अंसारी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share अंबिकापुर,02 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। चोरी की बाइक के साथ कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी …

Leave a Reply