रायपुर@ पकड़े गए बांग्लादेशियों से पूछताछ में हुए कई खुलासे

Share

प्रदेश में कुछ और साथियों के छिपे होने की मिली जानकारी
रायपुर,12 फरवरी 2025(ए)।
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद आईबी की ऑपरेशन विंग के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। तीनों बांग्लादेशी सगे भाई हैं।इस मामले में यह जानकारी सामने आयी है कि आईबी हैड मर्टर से आई 2 सदस्यीय टीम ने तीनों भाइयों से पूछताछ की है। इस दौरान इन्होने कई राज उगले हैं। इन्होंरर बताया कि उनका इराक जाकर वही रुकने का प्लान था। इस दौरान यह भी इनपुट मिले हैं कि प्रदेश में इनके कई और साथी भी रह रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फर्जी दस्तावेज बनाने वाले
की हो रही है तलाश
पुलिस इनके बीच की कड़ी के उस कबाड़ी की तलाश में जुटी है, जिसने इनके लिए फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद की थी। ये सभी फर्जी दस्तावेज के सहारे मिश्रा बाड़ा, टिकरापारा में रह रहे थे। इस मामले में टिकरापारा थाना में स्नढ्ढक्र दर्ज है। ये सभी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@वक्फ संशोधन विधेयक का देश में विरोध

Share संसद से पास वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन कहीं …

Leave a Reply