राज्य में निकाय चुनाव में 66 प्रतिशत वोटिंग
जहां सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग,वहीं सबसे कम मतदान
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका सहित 173 निकायों में हुई वोटिंग
कई दिग्गजों ने डाला वोट ईव्हीएम खराब की भी शिकायत
मतदान के लिए मान्य किए गए थे 18 तरह के आईडी प्रूफ
मतदान के बाद 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी
79 महापौर,1889 पार्षद प्रत्याशी सहित 606 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

रायपुर,11 फरवरी 2025 (ए)। रायपुर समेत 10 नगर निगम समेत सभी 167 निकायों में शाम 5 बजे मतदान खत्म हो गया है। कहीं- कहीं 5 बजे के बाद भी वोटरों की लाइन लगी थी, ऐसे में उन्होंने मतदान का मौका मिलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार शाम तक राज्य में 66 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अफसरों के अनुसार यह आंकड़ा 70 प्रतिशत से आगे जा सकता है।
मतदान के जिलावार आंकड़ों में राज्य के सबसे जागरुक और पढ़े लिखे जिलों में ही सबसे कम मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा करीब 71 प्रतिशत मतदान रायगढ़ में हुआ है। वहीं, कम मतदान वाले दो बड़े जिलों में रायपुर और बिलासपुर शामिल हैं। रायपुर प्रदेश की राजधानी और बिलासपुर न्यायधानी है। रायपुर में शाम तक 47 और बिलासपुर में 48 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी इन्हीं दोनों जिलों में सबसे कम मतदान होता है।
बिलासपुर में बवाल
निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान बिलासपुर में बवाल हुआ है। यहां के लाला लाजपत राय स्कूल स्थित मतदान केंद्र में भी जमकर बवाल हुआ। मतदान के आखिरी समय में नगर निगम के कई मतदान केंद्रों में झड़प हो गई। इमलीपारा के रघुराज सिंह स्टेडियम में भी दो पक्ष भिड़ गए। वहीं, तारबाहर क्षेत्र के घोड़ा दाना स्कूल में भी तनाव की स्थिति बनी रही। वार्ड क्रमांक 32 के मतदान केंद्र पर निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने मारपीट की है। जिसके बाद पुलिसबल मौके पर मौजूद है।
बिलासपुर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पर ईवीएम लूटने का आरोप लगाया गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वोटिंग के अंतिम समय में कांग्रेस समर्थकों ने पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर वोट डलवाने के लिए ईवीएम छीनने की कोशिश की है। मामला लाला लाजपत राय पोलिंग बूथ का है।
रायपुर में भी हंगामा
रायपुर के भगवती चरण शुक्ल वार्ड में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों को बीच हंगामा हुआ है। कांग्रेस ने यहां से पूर्व महापौर एजाज ढेबर को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि बीजेपी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के समर्थक माने जाने वाले अमर गिदवानी को टिकट दिया है। अमर गिदवानी का आरोप है कि वोटिंग खत्म होने के बाद एजाज ढेबर 40-50 कार्यकर्ताओं को लेकर अंदर घुस गए। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत की जाएगी।
वहीं, एजाज ढेबर ने कहा कि जब मैं पोलिंग बूथ पर पहुंचा तब मैं अकेले गया था। उसका वीडियो सभी लोगों के पास है। मैं पोलिंग बूथ पर पहुंचा था गिदवानी के 7 से 8 समर्थक पहले से ही अंदर मौजूद थे। मैंने इस बात का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में अपनी सारी शक्ति लगा रही है।
5 बजे के करीब हुई झड़प
इसके बाद कुछ लोगों को एंट्री देने की बात पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में तनातनी का माहौल हो गया। दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों को कंधे पर उठा लिया और एक दूसरे के जीत के दावे किए।
पोलिंग बूथ पर हंगामा
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे इसके बाद भी कई जगहों पर हंगामा हो गया। प्रशासन की चाक चौबंध व्यवस्था के बीच राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित गर्ल्स कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा हुआ। पोलिंग बूथ के अंदर एक युवक बीजेपी का गमछा पहनकर घुस गया। लोग जब वोटिंग कर करे थे तभी युवक वहां पहुंचकर हंगामा करने लगा।
इस दौरान वहां मौजूद पीठासीन अधिकारी ने कार्यकर्ता को हंगामा करने और पोलिंग बूथ से बाहर जाने को कहा। जिसके बाद युवक और ज्यादा हंगामा करने लगा। वोटिंग कर रहे लोगों को वोटिंग करने से भी मना करने लगा। भाजपा कार्यकर्ता के हंगामा करने का वीडियो भी वहां मौजूद किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। इस वीडियो को कांग्रेस ने शेयर किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को वोटिंग करने से रोक रहे हैं।
धमतरी में लड़की से छेड़छाड़
दूसरा मामला धमतरी जिले का है। जहां नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान एक लड़की से छेड़छाड़ की गई है। मामला रिसाई पारा में बने पोलिंग बूथ का है। लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद पोलिंग बूथ पर हंगामा मच गया। दरअसल, यहां एक युवती ने कुछ लोगों पर बदसलूकी करने का आरोप लगया। युवती ने कहा कि उसके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी हुई है।
हैंग हुई राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट
अपना नाम वोटर लिस्ट में न पाकर मतदाताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर सर्च किया लेकिन आयोग की वेबसाइट ने भी धोखा दे दिया। ऐन समय पर साइट स्लो हो गई और मतदाताओं को अपना नाम ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ वोटर मतदान केंद्र से वापस घर लौट गए।
एक परिवार के सदस्यों को अलग-अलग वार्ड की पर्ची
मतदाता सूची में एक गड़बड़ी यह देखने को मिली कि एक ही परिवार के मतदाताओं को अलग-अलग वार्डों की पर्ची मिली। मतदाताओं ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पहले अपने नाम की त्रुटियां सुधरवाई थी लेकिन फिर उन्हें ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।नगरीय निकाय चुनाव के पहले भी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करवाया गया, त्रुटियां सामने आई तो उन्हें सुधारा गया। जब मतदाता तक नगरीय निकाय चुनाव की पर्ची पहुंची तो उस पर विधानसभा सूची को आधार बनाया गया था। ऐसे ही कई उदाहरण आज देखने को मिले। एक सीनियर वोटर बताते है कि उन्हें उनके ही वार्ड की पर्ची मिली लेकिन उनकी पत्नी को पड़ोस के वार्ड की पर्ची मिली। उन्होंने चुनाव आयोग के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए।
फॉरेस्ट ऑफिस बूथ पर नाम कटने पर बवाल
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सुबह वन मंडलाधिकारी कार्यालय मतदान केंद्र में सपत्नीक वोट किया। कुछ देर बाद इसी केंद्र में मतदाता सूची से नाम कटने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के मतदाता ऐसे आक्रोशित हुए कि उन्होंने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।
आम आदमी पार्टी के बूथ में पसरा रहा सन्नाटा
बिलासपुर मतदान केंद्रों के बाहर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं की मदद के लिए बूथ लगाए गए हैं। इस दौरान जहां कांग्रेस व भाजपा के बूथों में वोटर लिस्ट में अपने नाम देखने के लिए मतदाताओं की भीड़ जुटी रही। वहीं दूसरी ओर शहर के एसबीआर कॉलेज के पास लगाए गए आम आदमी के बूथों में सन्नटा पसरा रहा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मतदाता यहां भी आ रहे है, लेकिन कम संख्या में। यहां आना या न आना मतदाताओं की खुद की मर्जी है।
भाजपा उम्मीदवार का आरोप,निर्दलीय नींबू काटकर फेंक रही
दुर्ग में अस्पताल वार्ड क्रमांक 29 की भाजपा प्रत्याशी रोशनी साहू ने वार्ड से पार्षद पद की निर्दलीय प्रत्याशी बबीता यादव पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए रिटर्निग ऑफिसर से शिकायत की है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा स्कूल परिसर के पास नींबू काटकर फेंका जा रहा है।
ईवीएम मशीनें खराब, मतदान केंद्रों में हंगामा

रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कई मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन खराब हो गए। रायपुर के वार्ड 45 के बूथ नंबर 670 और भाटागांव के स्कूल में मशीनें खराब हुई। वैसे ही राजनांदगांव के लेबर कॉलोनी और ठाकुर प्यारेलाल स्कूल मतदान केंद्र में ईवीएम खराब हो गए। कुछ बूथों पर लोगों मशीनों के ठीक होने का इंतजार किया तो कुछ लोग केंद्र से वापस लौट गए। वहीं, तखतपुर के आदर्श मतदान केंद्र नंबर 3 में मशीन खराब होने पर वोटरों ने नाराजगी जताई। केंद्र में छांव, बैठने की व्यवस्था नहीं होने, पानी की सुविधा नहीं थी और इसी बीच आधे घंटे चुनाव प्रभावित रहा।
मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद ने आज रायपुर नगर निगम महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती नागरिकों की भागीदारी पर निर्भर करती है, और प्रत्येक मतदाता का वोट क्षेत्र के विकास की दिशा तय करता है।
दुर्ग कलेक्टर ने किया मतदान
दुर्ग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जेआरडी स्कूल के मतदान केंद्र में वोट डाला। बूथ संख्या 120 में वोट डालने के बाद वह मतदान केंद्र के बाहर आईं और उंगली पर लगी स्याही को दिखाया। उन्होंने निगम शहर क्षेत्र के नागरिकों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी नगरीय निकाय चुनाव में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपना मत देने की अपील भी की
आईईडी ब्लास्ट में जवान की हालत नाजुक
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। एएसपी आर.के बर्मन ने इसकी पुष्टि की है।
दुबई से वोटिंग करने पहुंचे रोजिन राजू
बिलासपुर के एसबीआर कॉलेज में मतदान करने के लिए रोजिन राजू दुबई से पहुंचे हैं। मतदान केंद्र पहुंचे रोजिन राजू बताया कि वो दुबई में एसी टेक्नीशियन का पिछले 9 साल से काम कर रहे हैं। जब भी मतदान करने का मौका मिलता है, तो वे यहां छुट्टी लेकर आते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान करने के लिए दुबह से 3-4 बार पहले और आ चुके हैं। उनका कहना है कि यह अपना मतदान है। पांच साल में एक बार मतदान कर सही नेता चुनने का मौका मिलता है। मैंने वह प्रत्याशी चुना है जो वार्ड में सही से कार्य कराए और शहर को विकास में आगे बढ़ाए। उन्होंने बताया कि उनका परिवार बिलासपुर के वार्ड 21 में रहते हैं।
100 वर्ष की कलावती और 104 वर्ष की सकीना ने किया मतदान
पोलिंग बूथों में सुबह से ही मतदाताओं में अलग उत्साह देखने को मिला है। लोकतंत्र के पर्व में हर मतदाता अपनी भूमिका निभाना चाहता है, चाहे वह शारीरिक रूप से मजबूत हो या न हो। ऐसा ही कुछ नजारा सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में नजर आया, जहां दो शतायु महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर न सिर्फ लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। बल्कि, युवाओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इन बुजुर्ग महिलाओं में कलावती देवी की उम्र 100 साल, जबकि सकीना बेगम की उम्र 104 साल है। दोनों ने आज अपने परिजनों के साथ बिश्रामपुर के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 12 में मत देने पहुंचीं। मतदान के बाद उन्होंने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का पोलिंग बूथ बदला
अन्य वोटर भी इसी समस्या से जूझे
पूर्व राज्यपाल रमेश बैस के नाम वोटर लिस्ट में रविनगर में रहा है लेकिन इस बार उन्हें शहीद स्मारक के बूथ में वोट डालने जाना पड़ा। अमीन पारा में भी बड़ी संख्या में वोटर्स बिना वोट डाले चले गए। उनकी शिकायत थी कि विधानसभा, और लोकसभा चुनाव में तो मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन वार्ड चुनाव में नाम मतदाता सूची से गायब रहे।
2 पार्षद प्रत्याशियों के बीच हुई झड़प

छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ। जनता ने अपने नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान किया है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी, जिसमें मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदान के दौरान कई जगह से ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित होने की ख़बरें सामने आई, तो कहीं से हल्की गहमा गहमी की खबरें भी सामने आई। वहीं अब न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा है।
मतदान के बीच मतदाता को आया हार्ट अटैक,अस्पताल में हुई मौत
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा. मतदान के बीच धमतरी के नगरी ब्लॉक के बाजार पारा बूथ में मतदाता को हार्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मतदाता की मौत हो गई।मृतक का नाम कुंज बिहारी देव बताया जा रहा है. इस घटना की पुष्टि धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने की है।
लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनीं अमेरिका में रहने वाली लोरमी की बेटी
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से लोकतंत्र के इस महापर्व में एक सुंदर दृश्य सामने आया है, जहां अमेरिका में रहने वाली लोरमी की बेटी लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनी है. लोरमी नगर पालिका के वार्ड 5 में रहने वाली कोमल ने अपने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनके जज्बे को सलाम करते हुए सम्मानित किया
बिलासपुर में नए परिसीमन से मतदाता परेशान
बिलासपुर में नाम विलोपित होने व नए परिसीमन के बाद दूसरे वार्ड में नाम जोड़े जाने से कई मतदाताओं को वोटिंग में आ रही परेशानी। वार्ड 24 के वोटर का नाम वार्ड 25 में चला गया है, ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिससे मतदाताओं को परेशानी हुई।