सूरजपुर,@लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों में दिखा उत्साह

Share


सूरजपुर,11 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगरीय निकायों में आज मतदान किया जा रहा है। जिले में स्थित सभी नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। नगरपालिका परिषद सूरजपुर के सभी मतदान केन्द्र सहित नगर पंचायत बिश्रामपुर, प्रतापपुर , जरही और भटगांव के सभी बूथों में मतदाता सुबह से ही कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। मतदान केन्द्रों में युवा मतदाताओं के अलावा महिला, वृद्ध और निःशक्तजनों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह आठ बजे से जिले के सभी पोलिंग बूथों में एक साथ मतदान शुरू हो गया, जहां मतदान अधिकारी क्रमशः उपस्थित मतदाताओं के दस्तावेज का परीक्षण कर ईव्हीएम मशीन के जरिए मतदान कराया। ईव्हीएम मशीन में अध्यक्ष और पार्षद के लिए वोट करते समय दो बार बटन दबाया जा रहा है। इससे शीघ्रता से वोटिंग सम्पन्न हो रही है।
इसके अलावा नगर पालिका परिषद सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में ईवीएम मशीन खराब होने से काफी देर तक वोटिंग रुका रहा जिससे मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी  भी जाहिर की


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब 10 प्रतिशत तक होगी सस्ती

Share रायपुर,03 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। वित्तीय …

Leave a Reply