कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के बाद सस्ता हुआ ईंधन
नईदिल्ली,11 फरवरी 2025 (ए)।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड के दाम में बदलाव का असर अब घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार यानि 7 फरवरी को नया रेट जारी कर दिया है। जबकि कुछ जगहों पर इसकी कीमतों में तेजी दिख रही है। बात करें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी थोड़ी गिरावट दिख रही
है। ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 74.31 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई का रेट भी तेजी के साथ 70.60 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 39 पैसे सस्ता होकर 94.50 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 45 पैसे गिरा और 87.58 रुपए लीटर पहुंच गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे चढ़कर 105.58 रुपए और डीजल 33 पैसे बढ़त के साथ 92.42 रुपए लीटर हो गया है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 24 पैसे गिरकर 94.87 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 24 पैसे टूटकर होकर 87.73 रुपए लीटर बिक रहा है।
