बिलासपुर@ मतदान से एक दिन पहले पैसे बांटते पकड़ा गया भाजपा का पार्षद प्रत्याशी

Share

पकड़ाते ही नाले में फेंक दी गड्डी,वीडियो आया सामने
भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक पर पैसे बांटने का आरोप
पकड़े जाने पर उन्होंने पैसों का पैकेट नाले में फेंका
श्याम का कार्तिक वीडियो वायरल हो रहा
बिलासपुर10 फरवरी 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब सिर्फ एक दिन का समय शेष है। यानि कल प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में मतदान किया जाएगा। निर्वाचन के लिए मतदान दलों को भी पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी आज डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरसअल शहर के वार्ड नंबर 7 कालिका नगर के पार्षद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे श्याम कार्तिक को मतदान से एक दिन पहले पैसे बांटते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि श्याम कार्तिक को दूसरे दल के समर्थकों ने पार्षद प्रत्याशियों ने पैसे बांटते पकड़ा है।
श्याम कार्तिक पर आरोप है कि वो चुनाव में मतदान के लिए पैसे बांट रहे थे। वहीं, पकड़े जाने के बाद श्याम कार्तिक ने पैसों का पैकेट नाले में फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर @क्या रिटर्निंग ऑफिसर की गलती किसी प्रत्याशी की हार वजह बनी?

Share प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित करने में रिटर्निग ऑफिसर की गलती आई सामने रिटर्निंग …

Leave a Reply