अंबिकापुर,@शांतिपूर्ण मतदान हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा 73 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की हाजरी लेकर दी गई सख्त चेतावनी

Share


अंबिकापुर,10 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आमनागरिकों को आगामी मतदान प्रक्रिया हेतु निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.)के निर्देशन मे सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जिले के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की सम्बंधित थानो मे हाजरी करवाकर सख्त पुलिसिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संपन्न करवाने हेतु सख्त चेतावनी देने के दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम मे प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने थाना अंतर्गत निवास करने वाले कुल 73 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की सम्बंधित थाने मे हाजरी करवाकर शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया,कार्यवाही के दौरान 29 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों कों प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई,निगरानी एवं गुंडा बदमाशों कों मतदान प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई, साथ ही निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को चुनावों के दौरान अपने अपने निवास पर उपस्थिति रहने के निर्देश दिए गए,पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा समय समय पर चेक किये जाने पर अपने निवास मे उपस्थिति होना पाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सरगुजा पुलिस द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग अभियान सम्पूर्ण जिले मे चलाकर आसामजिक तत्वों को कड़ा सन्देश दिया गया हैं, जिससे की मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न किया जा सके एवं आदर्श आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन हो।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply