अंबिकापुर@कलेक्टर ने नगर पंचायत सीतापुर के स्ट्रांग रूम और आदर्श मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

Share

अंबिकापुर,10 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। नगर निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर ने सोमवार को नगर पंचायत सीतापुर के स्ट्रांग रूम और आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, मतदान सामग्री की उपलधता और समुचित प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ने आदर्श मतदान केंद्र में वोटिंग की सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply