अंबिकापुर,@राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे सुरक्षा बलों के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च

Share


अंबिकापुर,10 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। जिले में नगरिया निकाय चुनाव हेतु 11 फ़रवरी को मतदान होना है। इससे पहले शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे पुलिस राजपत्रित अधिकारियो के नेतृत्व मे पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लगभग 100 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी पुलिस पेट्रोलिंग वाहनो से शहर के पुलिस लाईन से निकलकर महामाया चौक, सदभावना चौक, महामाया मंदिर, नवागढ़, खरसिया नाका, अग्रसेन चौक, प्रकाश हॉस्पिटल, बाबूपारा, न्यू बस स्टैंड, तुलसी चौक, गंगापुर, होटल माखन बिहार, साईं मंदिर, गांधीनगर गाँधी चौक, नवापारा, आकाशवाणी चौक, चौपाटी, जोड़ा पीपल, गुदरी चौक, प्रतापपुर चौक, बंगाली चौक से वापस पुलिस लाईन पहुंची, फ्लैग मार्च के द्वारा आमनागरिकों कों मतदान प्रक्रिया से पूर्व सुरक्षा का अहसास दिलाने के साथ साथ असामाजिक तत्वों पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने की हिदायत देते हुए मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान करने की आमनागरिकों से अपील की गई, सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी नगरिया निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करवाने फ्लैग मार्च निकाला गया है। जिले में सुगम निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस प्रशासन की टीम तैयार है। राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे सुरक्षा बल के लगभग 100 जवानों के साथ शहर के संभावित संवेदनशील इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया गया है, फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदान को प्रभावित करने वालों तत्वों को कड़ी चेतावनी के साथ संदेश दिया जा रहा है कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी किए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply