अंबिकापुर,@चुनाव से पहले डॉ. अजय तिर्की का जोरदार जनसंपर्क,कांग्रेस पर फिर भरोसे का दावा

Share


अंबिकापुर,10 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। मतदान के एक दिन पूर्व आज कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की ने शहर के मुख्य मार्गो में डोर टू डोर प्रचार किया। विगत पखवाड़े भर के जनसंपर्क के बाद उन्होंने विश्वास जताया है कि अम्बिकापुर शहर की जनता एकबार फिर कांग्रेस में भरोसा जताएगी। उन्होंने कहा कि हमने शहर के लिए व्यवहारिक और उपयोगी घोषणा पत्र दिया है। जो कि जन सरोकार से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में ही वो क्षमता है कि वो शहर को एक विशिष्ट पहचान दे सकती है। उन्होंने कहा कि ये काम सिर्फ हमने किया है और आगे भी हम ही करेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और डॉ अजय तिर्की दोनों ने शहर की जनता से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने अपील की है कि इस बार एक ही श्वङ्करू में 2 बार बटन दबा कर महापौर और पार्षद उम्मीदवारों को मतदान करना है ऐसे में पूर्ण मतदान के लिए सतर्कता के साथ मतदान करें।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply