अंबिकापुर,10 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। भगवान विश्वकर्मा की जयंती 10 फरवरी को धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा सेवा समिति मेरिन ड्राइव द्वारा विशेष तैयारी की है। मेरिन ड्राइव स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विधिविधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर मंदिर पूजा अर्चना करने सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक राजेश अग्रवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित नेता भी पहुंचे।
विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष जयसियाराम विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे सुन्दरकांड, 10 बजे भगवन विश्वकर्मा की पूजन, 11 बजे हवन, 12 बजे गणेश वंदना के साथ बच्चों का फुलवारी कार्यक्रम, 1 बजे समाज द्वारा बुजुर्गों का सम्मान समारोह, 1.30 बजे भंडारा का आयोजन व शाम 7 बजे आरती की गई। इस दौरान राकेश विश्वकर्मा, रंजन शर्मा, उपेन्द्र विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, जितेन्द्र विश्वकर्मा, नवलकिशोर शर्मा, शेषनाथ विश्वकर्मा, रविन्द्र शर्मा, यास विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, शिवनाथ विश्वकर्मा, भोलानाथ विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, अशोक शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
