अम्बिकापुर,10 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। ग्राम कुनमेरा मुडापारा में 7 फरवरी की रात को नकाबपोश तीन बदमाशों ने शिक्षिका के किराए के मकान का छप्पर डोडकर अंदर घुस गए लूटपाट किया है। बदमाशों ने शिक्षिका को जान से मारने की धमकी देकर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रुपए लूटकर फरार हो गए हैं। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार दिव्याकांता टोप्पो ग्राम बीसबहरी थाना बगीचा का मूल निवासी है। वह सीतापुर थाना क्षेत्र के ढोडागांव में शा हाई स्कूल में शिक्षिका है। वह ग्राम कुनमेरा मुडापारा के टंकेश्वर यादव के मकान में किराये में रहती है। 7 फरवारी की रात को वह अपने किराए के मकान में थी। रात्री करीब 1. 30 बजे तीन नाकाबपोश बदमाश घर का छानी तोडकर अंदर घुस गए और शिक्षिका को जान से मारने की धमकी देते हुए आलमारी 35 सौ रुपए नकदी, टाप्स सोने का दो जोड़ी, दो जोड़ी पायल, मंगलसूत्री, स्कूटी की चाभी, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। शिक्षिका ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
