अम्बिकापुर,10 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। थाना गांधीनगर, दरिमा व मणिपुर पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। 5 आरोपियों के कजे से कुल 27.5 लीटर अवैध महुआ शराब जत किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई के दौरान गांधीनगर पुलिस ने आरोपिया मंजू मुण्डा उम्र 40 वर्ष निवासी गंगापुर थाना गांधीनगर के कजे से 4 लीटर, बसंती बाई उम्र 40 वर्ष निवासी बढऩीझरिया थाना गांधीनगर के कजे से 7.5 लीटर, सरिहानो बाई उम्र 40 वर्ष साकिन पटेलपारा थाना गांधीनगर के कजे से 8 लीटर, थाना मणीपुर पुलिस ने आरोपी रामबिलास खेस उम्र 40 वर्ष निवासी भाथूपारा थाना मणीपुर के कजे से 3.5 लीटर, थाना दरिमा पुलिस आरोपी हकीम यादव उम्र 42 वर्ष निवासी सखौली नवापारा थाना दरिमा के कजे से 4.5 लीटर महुआ शराब जत किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
