चिरमिरी,@क्या चिरमिरी नगर निगम चुनाव में दिल्ली का परिणाम डालेगा असर?

Share


-रवि सिंह-
चिरमिरी,09 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव सामने है जिसमें मात्र 1 दिन ही बचे हैं और राष्ट्रीय पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी महापौर बनने के लिए पूरा प्रयास करते दिख रहे हैं इसी बीच दिल्ली राज्य के आए चुनाव परिणाम में पूरे समीकरण को बिगाड़ दिया है, एक बार फिर यह बात लगने लगी है की नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता सत्तापक्ष के साथ ही जाएगा, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अपने विकास में अवरोध पैदा करने के लिए विपक्ष के साथ जाना शायद ही जनता चाहेगी, जनता ऐसा जरूर सोचने पर मजबूर होगी कि यदि वह विपक्षी दल का महापौर व पार्षद चुनती है तो कहीं ना कहीं अपने ही विकास के पैरों पर कुल्हाड़ी मारना जैसा होगा? जनता भी काफी शिक्षित हो चुकी है और समय के साथ फैसला लेना वह जानने लगी है, दिल्ली राज्य के आए परिणामो ने भी कुछ ऐसा ही तय कर दिया है, अब जिस तरह केंद्र से लेकर राज्य में भाजपा की सरकार है और यदि भाजपा के प्रत्याशी के अलावा किसी और प्रत्याशी को जीत मिलती है तो ऐसा लोगों के मन में चल रहा है कि विकास अवरुद्ध होगा? जिस वजह से वह सत्तापक्ष के प्रत्याशी के साथ ही जाने का मन बना लिए हैं फिलहाल तो वह अपनी मंशा को जाहिर नहीं होने दे रहे क्योंकि प्रत्याशियों के सामने वह प्रत्यक्ष उजागर नहीं होना चाह रहे हैं। वैसे माना जा रहा है कि दिल्ली के नतीजे नगरीय निकाय चुनाव पर बहुत बड़ा फर्क डालेंगे और यह नतीजा कहीं ना कहीं भाजपा के लिए वरदान साबित हो सकता है। चिरमिरी की जनता भी समझदार जनता है और वह अपने लिए अच्छा निर्णय लेना जानती है पहले उसने सत्तापक्ष के विधायक का साथ दिया था उनकी धर्मपत्नी को उन्होंने महापौर बनाया था इसबार लगता है वह मंत्री जी के साथ सत्ता के साथ जाएंगे क्योंकि स्थानीय विधायक जो स्वास्थ्य मंत्री हैं ने चिरमिरी के स्थायित्व के लिए बहुत कुछ वादे किए हैं जो पूरा होने भी लगे हैं और ऐसे में जनता नहीं चाहेगी कि वह मंत्री को नाराज करे और साा के विरुद्ध जाए। वैसे जनता का फैसला 11 फरवरी को ईवीएम में कैद होगा 15 फरवरी को फैसला सामने आएगा तब तक केवल आंकलन ही किया जा सकता है।
दिल्ली की तर्ज पर सत्ता के साथ जा सकते हैं चिरमिरी वासी
चिरमिरी नगर निगम चुनाव में चिरमिरी के मतदाता सत्ता के साथ जाकर ट्रिपल इंजन सरकार बना सकते हैं इसकी संभावना बढ़ गई है। चिरमिरी को स्थायित्व की जरूरत है और स्थायित्व उसे सत्तासे ही मिल सकता है और चिरमिरी वासी यह जरूर चाहेंगे कि उन्हें उनके शहर को स्थायित्व मिल सके। अब चिरमिरी वासियों का निर्णय अंततः क्या होगा उसका परिणाम 15 फरवरी को सामने आएगा। वैसे दिल्ली की जनता ने अंततः सत्ता केंद्रीय सत्ता के साथ जाकर विकास को चुनने का निर्णय ले सकी वैसा ही चिरमिरी की जनता करे अगर तो आश्चर्य नहीं होगा।
पूर्व विधायक को किसी पर भी नहीं भरोसा खुद है मैदान में स्कूटी से घूम घूम कर सभी वार्डों में कर रहे हैं मेहनत
वैसे पूर्व विधायक की स्थिति और उनके प्रचार का तरीका देखकर लगता है कि उन्हें किसी पर भरोसा नहीं है और वह इसीलिए खुद अकेले स्कूटी में अपने घुमकर प्रचार कर रहे हैं। पूर्व विधायक लगभग हर वार्ड में अकेले जा रहे हैं और अकेले ही प्रचार कर रहे हैं। उनका प्रचार देखकर लोग यही कहते सुने जा रहे है कि उन्हें अब ऐतबार ही नहीं किसी पर।
स्थानीय विधायक साथ ही मंत्री के वादों को पूरा करवाने भाजपा का महापौर चुन सकती है जनता
स्थानीय विधायक साथ ही मंत्री ने कई वादे चिरमिरी के लिए किए हैं। चिरमिरी को स्थायित्व दिलाने उन्होंने रेल मार्ग जिला चिकित्सालय सहित कई घोषणाएं करके उन्हें अमली जामा पहनना भी शुरू कर दिया है अब जनता भी चाहेगी कि वह विधायक साथ ही मंत्री की घोषणाओं को पूरा करवाने उन्हें उनके महापौर प्रत्यासी को जिताकर दे और फिर स्थायित्व और विकास की बात करे मांग करे पुरजोर तरीके से।
स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री भी लगे हैं जी जान से,जीते भाजपा प्रत्याशी लगा दी है पूरी ताकत
स्थानीय विधायक साथ ही कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी जी जान से लगे हुए हैं प्रचार प्रसार में। वह पूरी ताकत झोंक चुके हैं और वह भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर का प्रयास कर रहे हैं।
पहली बार डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार होगी: श्याम बिहारी
क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विश्वास जाहिर किया कि इसबार चिरमिरी की जनता डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार चुनने जा रही है। चिरमिरी के स्थायित्व के लिए यह जरूरी भी है कि राज्य और केंद्र की योजनाओं से चिरमिरी को लाभ मिलता रहे। श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जनता चिरमिरी की समझदार है और वह दोबारा डॉक्टर विनय के झांसे में नहीं आने वाली। पिछले महापौर का कार्यकाल जनता को याद है और वह अब दोबारा उन्हें मौका नहीं देने वाली जिन्होंने आपदा के दौरान भी अपना अवसर ढूंढा और लाभ कमाया। चिरमिरी का विकास सत्ता के साथ ही संभव है जनता जानती है।
प्रत्याशी चर्चित नहीं है इसका मतलब यह नहीं कि वह जीत नहीं सकता,भाजपा में हर चेहरा खास हो जाता है
क्षेत्रीय विधायक और मंत्री ने कहा कि यह कहना गलत है कि प्रत्याशी का चेहरा खास नहीं है तो वह जीत नहीं सकता। जितने तो भाजपा के ही प्रत्याशी जा रहे हैं और भाजपा में आम और खास जैसी शब्दावली नहीं होती। भाजपा का आम कार्यकर्ता ही खास बनता है और यही भाजपा की खासियत है। भाजपा का आम प्रत्याशी कल चिरमिरी का महापौर होगा यह मानकर ही भाजपा ने प्रत्याशी तय किया है और यही परिणाम भी आना तय है।


Share

Check Also

रायपुर@ तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,5 लोगों की हुई मौत

Share रायपुर,06 मार्च 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क …

Leave a Reply