रायपुर@ प्रयागराज से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

Share

मारे गये सभी छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले थे
रायपुर, 09 फरवरी 2025(ए)।
यूपी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव में श्रद्धालुओं से भरी जीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के एक गांव में रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में बोलेरो के उड़ गए परखच्चे
यह हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर में बोलेरो जीप के परखच्चे उड़ गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के श्रद्धालु महाकुंभ, प्रयागराज गए थे। वहां से वापस लौटते समय उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र, बभनी-दरनखाड़ के पास सामने से आ रही ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन साल के मासूम समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल सोनभद्र में ले जाकर भर्ती करवाया गया है। हादसा रविवार (9 फरवरी) की सुबह 6ः30 बजे हुआ।
मृतकों के नाम
लक्ष्मीबाई (30) पत्नी रामकुमार यादव, निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़
अनिल प्रधान (37) निवासी केसापाली, पुसौर ,ठाकुर राम (58) निवासी मानिकपुर थाना सरैया, सारंगगढ़, छत्तीसगढ़
रुक्मिणी यादव (56) पत्नी ठाकुर राम
घायलों की सूची
हर्षित (3) पुत्र योगीलाल निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, रायगढ़
रामकुमार यादव (32) पुत्र चक्रधर यादव दिलीप देवी (58) पत्नी चक्रधर यादव अभिषेक यादव (6) पुत्र रामकुमार अहान यादव (4) पुत्र रामकुमार सभी निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर योगी लाल (36) पुत्र ठाकुर राम सुलेन्दरी देवी (32) पत्नी योगीलाल
सीएम साय ने जताया शोक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे को लेकर कहा, ‘प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं की वाहन के उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 4 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है।इस दुःखद हादसे में 6 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है। रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल श्रद्धालुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’


Share

Check Also

रायपुर@छत्तीसगढ़ के प्रमोटी आईएएस अफसरों को बैच अलॉट

Share रायपुर,05 मार्च 2025 (ए)।राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुए अधिकारियों …

Leave a Reply