अंबिकापुर@अस्पताल से की थी कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,09 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। चोरी की बाइक के साथ मणिपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार शानू हिरण दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी का रहने वाला है। वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। वह 1 फरवारी को प्रति दिन की तरह बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएम 7814 से ड्यूटी आया था और बाइक को मेडिसिन विभाग के पास खड़ा कया था। दोपहर में जब वह घर जाने निकला तो उसकी बाइक खड़े किए गए स्थान पर नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। शानू ने 2 फरवरी को मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
विवेचना के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली की लोधिमा निवासी राहुल विश्वकर्मा एक बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रह रहा है। संदेह पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अस्पताल से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके कजे से चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी राहुल विश्वकर्मा पिता शांतिलाल विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी बरछापुरा थाना जेबर जिला सिहोर मध्यप्रदेश हाल मुकाम लोधिमा सुमेरपारा थाना मणीपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

बीजापुर@ सीएएफ जवान मनोज शहीद

Share प्रेशर बम नक्सलियों ने किया विस्फोटबीजापुर,21 अप्रैल 2025 (ए)। जिले में बड़ा हादसा हो …

Leave a Reply