अंबिकापुर,@अक्षुण्ण है सनातन पुस्तक का विमोचन

Share

अंबिकापुर,09 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कवयित्री एवं सेवा निवृा प्राचार्य संध्या सिंह की प्रकाशित कृति अक्षुण्ण है सनातन पुस्तक का विमोचन महाकुंभ प्रयागराज मंें संतों एवं साहित्यिक विद्वानों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नीरू मिश्रा तथा अक्षता आलोक शुक्ला ने की। संध्या सिंह ने अपने स्वरचित पुस्तक के पृष्टभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज सनातन के प्रति समस्त विश्व के दृष्टि में सम्मान बढ़ा है। सनातन धर्म का आधार वैज्ञानिक है जो अखिल विश्व को सफल जीवन जीने का सही तरीका सिखाता है। उन्होंने अपना यह काव्य संग्रह अपनी पोती अक्षरा को समर्पित की है। इस समर्पण के संबंध में उन्होंने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं जो सारे घर का वातावरण खुशियों से भर देते हैं। बालपन से ही उनमें संस्कार एवं सनातन के प्रति प्रेम की भावना जागृत करने का दायित्व हम पर है। आज के बच्चे कल के अच्छे नागरिक बनें, इसी भावना से यह पुस्तक मैंने अपनी पोती को समर्पित किया है। इस अवसर पर डॉ. बाजवा, टीडी पटेल, संजीव सिन्हा, जया सिन्हा, भानूमती पटेल, डॉ. आकाश, डॉ. स्नेहा सिंह तथा अन्य काव्यप्रेमी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@छत्तीसगढ़ के प्रमोटी आईएएस अफसरों को बैच अलॉट

Share रायपुर,05 मार्च 2025 (ए)।राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुए अधिकारियों …

Leave a Reply