अंबिकापुर@शहर के 16 केन्द्रों पर दो पालियों में हुई राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा

Share


अंबिकापुर,09 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 9 फरवरी को दो पालियों में किया गया। इसके लिए अंबिकापुर में 16 परीक्षा केंद्र बनाए थे। पहली पाली में की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे तक चली। वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 7968 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। परीक्षा संचालन की व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर डीएस उइके को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।
छाीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पहले पाली में 2762 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 5206 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 7968 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। पली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। दूसरी पाली की परीक्षा में 2667 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं 5301 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply