टीकमगढ़@ ये शराबी टीचर बच्चें को क्या देंगे शिक्षा

Share

बच्चे बोले- शराब के नशे में स्कूल आकर करते हैं गाली-गलौज,
पियक्कड़ टीचर पर कब होगी कार्रवाई?
टीकमगढ़,09 फरवरी 2025 (ए)।
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कभी शिक्षक दारू पार्टी करते नजर आते हैं तो कभी दारू पीकर आराम फरमाते दिखाई पड़ते हैं। कार्रवाई के बावजूद शराबी शिक्षकों को कोई डर नहीं है। कुछ ऐसा ही मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है. जहां पियक्कड़ टीचर बच्चों को गाली-गालौज करता है. शराबी शिक्षक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मामला पलेरा ब्लॉक के पठारी गांव पतारे खिरक का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा है। बच्चे आरोप लगा रहे हैं कि शिक्षक शराब के नशे में आते हैं और गाली-गलौज करते हैं। जब इसकी शिकायत बच्चों के परिजनों को लगी तो परिजन भी स्कूल पहुंच गए।उन्होंने टीचर से पूछा कि आप बच्चों को गालियां क्यों देते हैं तो वह कह रहे हैं कि हम आपके गांव में हैं। आप कुछ भी कर सकते हैं और आप लोग हमारे समाज के हैं। वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी शराबी शिक्षक के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं।


Share

Check Also

ग्वालियर@ रील्स का भूत लोगों के सिर इस कदरचढ़कर बोल रहा…जिसके कारण हुआ ब्लास्ट

Share बिल्डिंग में अफरा-तफरीग्वालियर,06 मार्च 2025 ( ए)। ग्वालियर में द लेगेसी प्लाजा बिल्डिंग के …

Leave a Reply