इटावा@ दो बहनों के बीच जमकर मारपीट

Share

इटावा,09 फरवरी 2025 (ए)। इटावा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां न्यायालय परिसर में दो चचेरी बहनों के बीच जमकर मारपीट हुई. शुक्रवार की दोपहर को यह घटना तब हुई, जब बकेवर के कुसगवां की रहने वाली बबीता अपने पति से चल रहे मेंटीनेंस केस की तारीख लेने न्यायालय आई थी.मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की घटना का मूल कारण सोशल मीडिया पर की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट थी. सिविल लाइंस के ब्रह्म नगर निवासी बेबी का आरोप है कि बबीता के देवर ने उसकी फोटो पर अश्लील कमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और फोन पर भी गालियां दी थीं.इसी बात को लेकर बेबी ने न्यायालय परिसर में बबीता को घेर लिया और उसके बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी.बबीता ने भी जवाबी हमला किया.मारपीट की घटना को देखकर न्यायालय परिसर में भीड़ जमा हो गई। कुछ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन दोनों महिलाएं नहीं मानीं.अंततः न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने दोनों को काबू किया और सिविल लाइंस थाने भेज दिया।


Share

Check Also

कासगंज@ पत्नी के साथ खुलेआम रोमांस करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

Share वर्दी पहनकर खाकी को किया शर्मसारकासगंज,21 फरवरी २०२५ (ए)। सोशल मीडिया पर कब क्या …

Leave a Reply