अंबिकापुर@शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

Share

अंबिकापुर,09 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। मामले का संक्षिप्त विवरण में बताया गया कि प्रार्थिया दिनांक 09/02/25 कों पुलिस चौकी रघुनाथपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया का जानपहचान 07 वर्ष पूर्व लमगाँव निवासी प्रवीण तिर्की से हुआ था, साथ मे पढ़ने से आपसी बातचीत होता था, कि माह अक्टूबर 2017 मे प्रवीण प्रार्थिया कों प्यार करने की बात बोलकर शादी करने का झांसा दिया था कि घटना दिनांक 12/ 03/ 2018 कों प्रार्थिया घर पर अकेली थीं इसी दौरान प्रवीण तिर्की प्रार्थिया कों शादी करने एवं पत्नी बनाकर रखने का झांसा देते हुए जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया, इसके बाद अक्सर आरोपी प्रार्थिया के घर आकर एवं प्रार्थिया कों ले जाकर प्रार्थिया से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करता था, अंतिम बार 30/01/25 कों जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं, और अब प्रार्थिया द्वारा शादी की बात बोलने पर आरोपी टाल मटोल कर इंकार कर रहा हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा/पुलिस चौकी रघुनाथपुर मे अपराध क्रमांक 33/25 धारा रिपोर्ट पर धारा 332(क), 64(2)(ड) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा पीडि़ता का कथन लेख कर पीडि़ता का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया एवं मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी प्रवीण तिर्की कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम प्रवीण तिर्की उम्र 27 वर्ष साकिन लमगाँव पुलिस चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर पीडि़ता कों शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण मामले मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, प्रधान आरक्षक दीनानाथ भारती, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक राकेश एक्का, बहादुर एक्का एवं मकरध्वज सक्रिय रहे


Share

Check Also

जगदलपुर@ बस्तर राजमहल में 107 साल बाद बजेगी शहनाई

Share देशभर से 100 राजघराने बनेंगे बारातीजगदलपुर,19 फरवरी 2025 (ए)। बस्तर राजमहल ऐतिहासिक विवाह समारोह …

Leave a Reply