नई दिल्ली@पीएम मोदी एआई शिखर सम्मलेन के सह अध्यक्ष

Share

एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी
फ्रांस दौरे पर आज होंगे रवाना
नई दिल्ली,09 फरवरी 2025 (ए)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य फ्रांस द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन में भाग लेना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आमंत्रण पर इस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही वह इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।
यात्रा के पहले दिन यानी 10 फरवरी की शाम को प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य देशों के प्रमुखों और अन्य प्रमुख नेताओं के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा आयोजित एक रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे। इस रात्रिभोज का उद्देश्य देशों के प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है।
10 फरवरी की शाम पेरिस पहुंचेंगे पीएम मोदी
विदेश सचिव विक्रम मिस्र ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस
पहुंचेंगे। उसी शाम विशेष रात्रिभोज का आयोजन है। यह रात्रिभोज मशहूर एलिसी पैलेस में होगा, जहां टेक क्षेत्र के कई मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी मौजूद होंगे।
तीसरा उच्च-स्तरीय एआई शिखर सम्मेलन
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि यह तीसरा उच्च-स्तरीय एआई शिखर सम्मेलन है। इससे पहले 2023 में यूके और 2024 में दक्षिण कोरिया में इसी तरह के सम्मेलन आयोजित किए गए थे। इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से भारत और फ्रांस के बीच टेक्नोलॉजी क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती मिलेगी।
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा
प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।
अमेरिका में ट्रंप से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जा रहे हैं और 13 फरवरी को ट्रंप से मिलने वाले हैं। कई लोगों को उम्मीद है कि भारत की कुछ टैरिफ रियायतों के बाद भारत-अमेरिका संबंध सामान्य हो जाएंगे। बजट में अमेरिका से आयात होने वाली जरूरी चीजों पर टैरिफ कम कर दिए गए हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply