अंबिकापुर@ मामूली सी बात पर बेटे ने की पिता की हत्या

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,08 फरवरी 2025 (घटती-घटना)
    ।लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामडीह में गुरुवार की देर रात एक युवक ने अपने पिता की नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
    सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामडीह निवासी हरिहर साय चौहान 50 वर्ष अपने बड़े बेटे अशोक चौहान 27 वर्ष के साथ रह रहा था। उसकी पत्नी पिछले 1 साल से मायके में है। वहीं मझला बेटा संतोष,बहू सोनमतिया व छोटा बेटा आशुतोष चौहान 18 वर्ष पिछले 2 माह से अंबिकापुर में रहकर मजदूरी करते हैं। शुक्रवार की सुबह करीब 8.30 बजे अशोक ने आशुतोष के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि उसने पिता की हत्या कर दी है। जब आशुतोष ने पूछा कि क्यों हत्या की? इस पर उसने कहा कि पापा ने उसके वेल्डिंग मशीन तोड़ दी थी। इसके बाद उसने मोबाइल कट कर दिया।सूचना मिलते ही आशुतोष अपने मझले भाई व भाभी के साथ गांव पहुंचा। यहां दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोलकर तीनों भीतर गए तो पिता का शव चादर से ढका हुआ था। चादर हटाकर उन्होंने देखा तो सिर व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे तथा पास में ही खून लगा डंडा, लोहे का पाइप व टूटी हुई टांगी पड़ी थी। इससे उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि डंडे, पाइप व टांगी से मारकर पिता की हत्या की गई है। आशुतोष ने मामले की सूचना लुंड्रा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसआई एसआर साहू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के आरोपी पुत्र अशोक के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply