अंबिकापुर,@सेवा किटी समूह ने मरीजों के लिए अस्पताल में लगाया वाटर डिस्पेंसर

Share


अंबिकापुर,06 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए सेवा किटी समूह द्वारा मेडिकल कॉलेज को पानी ठंडा-गर्म के लिए डिस्पेंसर दिया गया है। समूह द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन को वाटर डिस्पेंसर मरीजों के लिए सौंपा गया।
सेवा किटी समूह ने सामुदायिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर किया। इस सम्मानजनक कार्यक्रम के अवसर पर दो महिला सदस्यों ने रक्त दान करके अपने मानवीयता का परिचय दिया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक आरसी आर्या ने समाज के प्रति समर्पण और उनके सहयोग का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी, डॉ. युगल किशोर किंडो, डॉ. पुष्पेंद्र राम, सेवा किटी समूह के अध्यक्ष वंदना दाा, पुष्पा सोनी, मीना वर्मा, दीप माला सिंह, निलीमा गोयल, श्वाती तिवारी, शीला प्रजापति सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply