बांदा@ किन्नर कैटरीना ने 18 साल के लड़के को लगाया ऐसा इंजेक्शन कि बन गया लड़की

Share

बांदा,06 फ रवरी 2025(ए)। उत्तर प्रदेश के बांदा से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। यहां एक किन्नर ने 18 साल के लड़के को चार दिन तक टॉर्चर दिया. लड़के को फीमेल हार्मोन्स विकसित करने के इंजेक्शन दिए। उससे लगातार मारपीट की। फिर सर्जरी करवाकर उसका लिंग परिवर्तन करवा दिया। लड़के परिजनों ने किन्नर के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अब आरोपी किन्नर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। मामला अतर्रा थानाक्षेत्र का है। यहां रहने वाले किन्नर कैटरीना उर्फ धीरू प्रजापति पर 18 साल के लड़के का जबरन लिंग परिवर्तन करवाने का आरोप लगा है। पीडि़त लड़का ओरन रोड का रहने वाला है। उसकी मां ने अतर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 वर्षीय बेटे को किन्नर बनाए जाने के लिए धीरू उर्फ कैटरीना किन्नर जबरन ले गई थी। चार दिन कमरे में बंद रखा। मारपीट कर यातनाएं दी। धमकी दी और उसका लिंग परिवर्तन कराया।
एक और युवक को भी बनाया किन्नर
यही नहीं, एक दूसरे मामले में भी गहबर थोक बिसंडा के रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया था कि छोटे भाई को धीरु उर्फ कैटरीना व कुछ अन्य किन्नर अगवा करके अज्ञात जगह ले गए थे। कमरे में बंद कर मारपीट करते रहे। हार्मोस चेंज करने वाली दवाएं व नशीले इंजेक्शन देकर ऑपरेशन करा कर लिंग परिवर्तन करा दिया।
पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश
तीसरे मामले में एक अन्य महिला ने निवासी परसौंजा थाना पहाड़ी चित्रकूट ने शिकायत दर्ज कराई थी। कैटरीना के खिलाफ थाने में तीन एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस उसकी धरपकड़ में लगी थी। थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। युवकों को जबरन किन्नर बनाने वाली आरोपित कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इन पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ केंद्र सरकार ने पासपोर्ट बनाने के नियमों में किया बदलाव

Share नई दिल्ली,04 मार्च 2025 (ए)। पासपोर्ट को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर माना …

Leave a Reply