नई दिल्ली,@ आरएसएस की चाहत देश की मिटा दी जाए इतिहास,संस्कृति-परंपरा

Share

राहुल गांधी ने लगाया गंभीर आरोप…
नई दिल्ली, 06 फ रवरी 2025 (ए)।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मसौदा नियमों का हवाला देते हुए गुरवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का इरादा देश पर एक विचार, एक इतिहास और एक भाषा थोपने का है, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. वह यूजसी के मसैदा नियमों के खिलाफ यहां जंतर मंतर पर डीएमके की छात्र इकाई की तरफ से आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए। राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘आरएसएस का उद्देश्य अन्य सभी इतिहास, संस्कृतियों और परंपराओं को मिटाना है. यही तो वे हासिल करना चाहते हैं. उनका इरादा देश पर एक ही विचार, इतिहास और भाषा थोपने का है।’’
हमे मतभेदों का सम्मान करना चाहिए
उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस विभिन्न राज्यों की शिक्षा प्रणालियों के साथ भी ऐसा ही करने का प्रयास कर रहा है तथा यह उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने का एक और कदम है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘प्रत्येक राज्य की अपनी अनूठी परंपरा, इतिहास और भाषा होती है, यही कारण है कि संविधान में भारत को राज्यों का संघ कहा जाता है। हमें इन मतभेदों का सम्मान करना चाहिए और समझना चाहिए।’’ उनके मुताबिक, तमिल लोगों का हजारों वर्षों से चला आ रहा समृद्ध इतिहास,संस्कृति और परंपरा है।
कल्पना कर लें, हकीकत स्वीकार नहीं होगा
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमने अपने घोषणापत्र में पहले ही कहा था कि शिक्षा को राज्य सूची में वापस लाया जाएगा। मैं मंच पर मौजूद अपने सभी दोस्तों से कहना चाहता हूं कि आप जो कह रहे हैं हम उसका पूरा समर्थन करते हैं। हम इस देश के प्रति आरएसएस के दृष्टिकोण को स्वीकार नहीं करते हैं, न ही उनके इस विचार को स्वीकार करते हैं कि इस देश पर एक दिवालिया विचारधारा थोपी जानी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि चाहे वे अपनी कल्पनाओं को साकार करने की कितनी भी कोशिश कर लें, यह देश उनकी विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं करेगा।.
किस मौके पर राहुल गांधी ने कही ये बात
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘‘आरएसएस को यह समझने की जरूरत है कि वे संविधान, हमारे राज्यों, हमारी संस्कृतियों, परंपराओं और हमारे इतिहास पर हमला नहीं कर सकते।’’ कर्नाटक के उच्च शिक्षामंत्री एम सी सुधाकर द्वारा बुधवार को इसी विषय को लेकर विपक्ष शासित राज्यों के उच्च शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। उसमें कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, और झारखंड के छह मंत्रियों ने यूजीसी की ‘‘दमनकारी’’ मसौदा नियमावली, 2025 के खिलाफ 15 सूत्रीय प्रस्ताव अपनाया है।
आरएसएस अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रही
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह तमिल लोगों और अन्य राज्यों का अपमान है जहां आरएसएस अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रही है। यह आरएसएस द्वारा उन सभी चीजों को कमजोर करने का एक प्रयास है।’’ कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन में बहुत स्पष्ट है कि हर एक राज्य, हर इतिहास, हर भाषा और हर परंपरा का सम्मान किया जाना चाहिए।
यूजीसी मसौदा नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
डीएमके छात्र विंग के यूजीसी मसौदा नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बोले राहुल गांधी

डीएमके छात्र विंग द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मसौदा नियमों के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि आरएसएस का उद्देश्य देश की सभी अन्य संस्कृतियों, परंपराओं और इतिहासों को मिटाना है। यह उनका शुरुआती लक्ष्य है और यही वे हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, संविधान पर उनका हमला सिर्फ इसलिए था क्योंकि वे एक ही विचार, एक ही इतिहास, एक ही परंपरा और एक ही भाषा इस देश पर थोपना चाहते थे। वे अलग-अलग राज्यों की शिक्षा प्रणाली के साथ जो कर रहे हैं, वह भी उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने की एक और कोशिश है। राहुल गांधी ने इस तरह के और विरोध प्रदर्शनों की आवश्यकता जताते हुए कहा, मैं चाहता हूं कि ऐसे कई विरोध प्रदर्शन हों ।


Share

Check Also

जयपुर@ आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह के पास से गांजा बरामद

Share जयपुर,03 मार्च 2025 (ए)। सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय …

Leave a Reply