अंबिकापुर@14 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 99 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

Share


अंबिकापुर,06 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 6 फरवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गई और प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लेने के बाद सरगुजा जिले के 14 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 89 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पंचायतों में चुनाव प्रचार तेज हो गई है। प्रत्याशी जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 3 फरवरी तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने तथा 4 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण किए जाने के पश्चात 6 फरवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया की गई। वहीं प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का भी आबंटन कर दिया गया है। नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि तक जिला पंचायत के सदस्य हेतु 14 पदों के लिए 99 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था, संवीक्षा के पश्चात सभी 99 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे। 6 फरवरी को नामांकन वापसी के दौरान 10 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। इसके बाद अब कुल 89 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इन सभी अभ्यर्थियों का जिला निर्वाचन द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। 14 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए कुल 3 चरणों में चुनाव होना है। प्रथम चरण 17 फरवरी को विकासखंड अंबिकापुर, लखनपुर व उदयपुर में होगा। वहीं दूसरे चरण 20 फरवरी को सीतापुर व मैनपाट व तीसरे चरण 23 फरवरी को लुण्ड्रा, बतौली में चुनाव होगा। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से उर्मिला तिवारी, क्षेत्र क्रमांक 2 से सुनीता रजवार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 अनुक प्रताप सिंह टेकाम, सुशीला सिंह, विक्रम सिंह, क्षेत्र क्रमांक 5 अजय कुमार सिंह, रामकुमारी साहू, उशील राम क्षेत्र क्रमांक 9 महेन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्र क्रमांक 11 से मुनेश्वरी पैकरा ने अपना नाम वापस लिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब 10 प्रतिशत तक होगी सस्ती

Share रायपुर,03 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। वित्तीय …

Leave a Reply