सूरजपुर,05 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में ईवीएम प्रदर्शन और प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कराया जा रहा है।इसी क्रम में नगर पंचायत बिश्रामपुर के विभिन्न स्थलों में ईवीएम का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम के प्रदर्शन के दौरान मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
