सूरजपुर@स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर सूरजपुर में पॉलियूटीव केयर (कारूण्या) राष्ट्रीय कार्यक्रम ट्रेनिंग का किया गया आयोजन

Share

सूरजपुर,05 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। संचालक आयुष रायपुर के आदेश अनुसार जिला आयुष अधिकारी अंबिकापुर डॉक्टर शशि बाला जायसवाल एवं जिला आयुष अधिकारी सूरजपुर डॉ अबुल फैज़ के मार्गदर्शन में स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर सूरजपुर में पॉलियूटीव केयर (कारूण्या) राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त फार्मासिस्ट, योग प्रशिक्षक , पंचकर्म सहायक को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही जिस चिकित्सालय में फार्मासिस्ट नहीं हैं वहां के आयुष चिकित्सक भी इस ट्रेनिंग के हिस्सेदार रहे हैैं। पॉलियूटीव केयर(कारूण्या) कार्यक्रम पूरे छाीसगढ़ में जनवरी माह से प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत लकवा ,कैंसर ,तंत्रिका संबंधी किडनी की बीमारी, उदार रोग, एड्स से ग्रसित मरीज का आयुष जीवन शैली , दवाई, पंचकर्म, योग इत्यादि के माध्यम से आयुष सेवा प्रदान करती है घर भ्रमण प्रत्येक शनिवार एवं प्रत्येक मंगलवार को ओपीडी सेवा प्रदान की जा रही हैं, जिसमें परिजन अपने सैयाग्रस्त रोगी का पंजीयन करा कर पॉलियूटीव केयर(कारूण्या )कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष पद्धति से सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर डॉक्टर कुलदीप द्विवेदी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में डॉक्टर अबुल फैज जिला आयुष अधिकारी सूरजपुर उपस्थित रहे इसके साथ ही डॉक्टर संतोष सिंह डॉक्टर ,सपना जायसवाल डॉ अनीता पैकरा, डॉक्टर निकिता टोप्पो उपस्थिति रहे।


Share

Check Also

दुर्ग@ जेल से पैरोल पर छुटे दो कैदी हुए फरार

Share पकड़वाने वाले को मिलेगा 10-10 हजार रुपए का इनामदुर्ग,04 मार्च २०२५(ए)। केंद्रीय जेल से …

Leave a Reply