- चुनाव लड़ने का ऐसा जज्बा की डायलिसिस के दौरान नामांकन फॉर्म भरने के लिए रायपुर अस्पताल से छुट्टी लेकर पहुंचे गृह क्षेत्र
- किडनी से ग्रसित प्रत्याशी खुद तो चुनाव लड़ ही रहे हैं वह अपनी पत्नी को भी जनपद का चुनाव लड़वा रहे हैं
- स्वयं लड़ रहे हैं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से चुनाव और पत्नी को लडवा रहे हैं जनपद क्षेत्र क्रमांक 11 से चुनाव

बैकुंठपुर/ पटना,05 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। खुद की दोनों किडनी खराब हो जाने के बाद और डायलिसिस की स्थिति से दो चार होते हुए भी चिरगुड़ा निवासी अरविंद सिंह कोरिया जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से खुद चुनावी मैदान में हैं और वह हाल ही में एम्स रायपुर से छुट्टी कराकर अपनी पहुंचे हैं जहां वह लगातार डायलिसिस की प्रकिया से गुजर रहे थे।
बता दें कि वह खुद तो चुनावी मैदान में हैं ही वहीं वह अपनी पत्नी को भी बैकुंठपुर विकासखंड के जनपद क्षेत्र क्रमांक 11 से चुनाव लड़वा रहे हैं। अरविंद सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के शीर्ष नेता हैं और वह पहले से ही इस चुनाव में उतरने का मन बना चुके थे लेकिन इसी बीच उनका स्वास्थ्य खराब हुआ और साथ ही किडनी दोनों खराब हो गई और वह डायलिसिस की स्थिति में पहुंच गए। वह डायलिसिस की स्थिति में ही अब नामांकन दाखिल कर चुके हैं और उसी स्थिति में वह खुद के लिए और अपनी पत्नी के लिए मतदाताओं से मत की अपील करेंगे यह उनकी अगली रणनीति समझ में आ रही है।अरविंद सिंह जुझारू नेता माने जाते हैं और क्षेत्र में लोग उनकी जुझारू छवि से वाकिफ हैं। अरविंद सिंह के लिए स्वस्थ रहते हुए दिन दिन और रात रात नहीं हुआ करता था और वह राजनीति सहित समाजिक कार्य के रत रहते हैं। अरविंद सिंह के स्वास्थ्य खराब होने के बाद से ऐसा लग रहा था कि वह राजनीति से संन्यास लेंगे लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है और लगता है कि अरविंद सिंह अब अपनी शारीरिक समस्याओं को चुनौती देते हुए राजनीति से जुड़े रहने वाले हैं और जिला सहित जनपद चुनाव में पति पत्नी दोनों के नामांकन के बाद से यह लगने भी लगा है। अरविन्द सिंह के चुनावी मैदान में प्रत्याशी बनकर आने के बाद से अब जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 का चुनाव काफी रोचक नजर आने लगा है और अब मतदाताओं का क्या निर्णय होता है यह देखने वाली बात होगी।