नई दिल्ली@ कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली का मतदान सम्पन्न

Share

दिल्ली में वोटिंग के दौरान सीलमपुर में भारी हंगामा
भाजपा ने लगाया बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप
अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां तैनात रहीं…
करीब 300 पोलिंग बूथ संवेदनशील थे घोषित
नई दिल्ली,05 फरवरी 2025 (ए)।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज मतदान का दिन है। सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग पूरी हो चुकी है। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है। मतगणना 8 फरवरी, शनिवार को होगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों और उद्योगपतियों ने भी वोट डाले. सुबह से ही नेताओं में वोट डालने की उत्सुकता देखी गई लेकिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। हां, सोशल मीडिया पर 2 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि आम आदमी की तरह उपराष्ट्रपति भी लाइन में लगे हैं और आसपास के लोगों से बात कर रहे हैं। वह वोट डालने आई एक नौजवान वोटर से बात कर उसका हौसला बढ़ाते दिखे। बाद में पीछे मुड़कर एक महिला से भी हालचाल लिया। उनके इस तरह सभी से बात करने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। लाइन में लगे बाकी लोग भी मुस्कुरा रहे थे। आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि जब कोई बड़ी हस्ती वोट डालने पहुंचता है तो उसे सीधे एंट्री मिल जाती है और कड़ी सुरक्षा के कारण आम लोगों को बात करने या पास जाने का मौका भी नहीं मिलता।
आज उपराष्ट्रपति धनखड़ अपनी पत्नी के साथ नॉर्थ एवेन्यू पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे थे। आसपास तमाम सुरक्षाकर्मी मुस्तैद थे लेकिन धनखड़ लाइन में लग गए। वह पत्नी से बात कर रहे थे। साथ ही वोट डालकर निकलते लोगों का अभिवादन भी स्वीकार कर रहे थे। तभी उनकी नजर एक युवा लड़की पर पड़ी। उन्होंने रोकते हुए पूछ लिया- कौन सी क्लास में पढ़ती हो बेटा? लड़की के जवाब पर वेरी गुड कहा। आगे पूछा कि पहली बार वोट कर रही हो? तो युवा वोटर ने कहा कि नहीं, दूसरी बार. उपराष्ट्रपति मुस्कुराए और फोटोग्राफरों की तरफ मुंह करके पूछा कि बताइए वोट डालने के बाद कैसा लग रहा है?
सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए शहर भर में भारी सुरक्षा की गई थी। चुनाव आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियों, 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मियों और 19,000 होम गार्ड को तैनात किए थे। लगभग 3,000 मतदान बूथों को संवेदनशील माने गए थे। यहां ड्रोन निगरानी जैसे विशेष उपाय किए गए थे। मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को वोट डालने से रोक रही है। सौरभ के मुताबिक, इसमें दिल्ली पुलिस को भी शामिल किया गया है। सीलमपुर क्षेत्र में हंगामा हो गया। भाजपा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी बुर्के की आड़ में फर्जी वोट करवा रही है। मौके पर हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक अब हालात काबू में है।
अमानतुल्ला खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्ला खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने एक वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की, जिसमें आप नेता को कथित तौर पर चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र (ओखला) में अपने समर्थकों के साथ घूमते देखा गया था।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बुधवार शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बुधवार शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। मतदान का वक्त 6 बजे खत्म हो चुका है अरविंद केजरीवाल सपरिवार नई दिल्ली विधानसभा सीट के एक बूथ पर मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उनके माता-पिता व्हीलचेयर पर थे। इसी तरह प्रियंका वाड्रा भी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ मतदान करने पहुंचीं। दोपहर 1 बजे तक 33.31 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 19.95 फीसदी और 9 बजे तक 8.10त्न मतदान हुआ था। उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाका उन इलाकों में शामिल है जहां ज्यादा वोटिंग हुई है। यहां 2020 के दंगा हुआ था। दिल्ली के अन्य इलाकों की अपेक्षाकृत यहां अधिक मुस्लिम आबादी है। सुबह जल्दी मतदान करने वालों में संदीप दीक्षित और अलका लांबा शामिल रहे। राहुल गांधी ने सुबह करीब 8.15 बजे मतदान दिया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इसी समय मतदान किया।
दिल्ली में इस बार भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा रहा, क्योंकि राजनीति को साफ करने का दावा करके सत्ता पाने वाली आम आदमी पार्टी और उसके कर्ता धर्ता अरविंद केजरीवाल पर ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा खुलकर एक दूसरे के खिलाफ नजर आए। वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने भी केजरीवाल पर हमला किया। हालांकि कांग्रेस का रुख थोड़ा सॉफ्ट नजर आया। वोट डालने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी। दिल्ली की जनता विकसित दिल्ली के लिए वोट करने जा रही है। दिल्ली में अपनी हार स्वीकार कर अरविंद केजरीवाल गुंडागर्दी कर रहे हैं। नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, एक मतदाता होने के नाते मैंने देखा है कि कौन सा विधायक मेरे क्षेत्र में काम करेगा, कौन सी पार्टी अच्छी सरकार बनाएगी। मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है और लोग उन महिलाओं को याद कर रहे हैं जिन्होंने दिल्ली को बनाया।
दिल्ली चुनाव में वोटिंग के बीच अन्ना हजारे बोले- केजरीवाल स्वार्थी इसलिए छोड़ा साथ

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, मैं आज एक बात बताना चाहता हूं कि शुरुआत में अरविंद मेरे साथ आया था और उस दौरान उनकी नीयत साफ थी। वह सामाजिक और राष्ट्रीय दृष्टिकोण से सोचते थे, इसलिए मुझे लगा कि वह एक अच्छा कार्यकर्ता है। हालांकि, जब मुझे पता चला कि वह (केजरीवाल) स्वार्थी हैं, तो मैंने उन्हें अपने साथ से हटा दिया। शुरुआत में तो केजरीवाल के विचार अच्छे थे और उस दौरान तो वह किसी दल के बारे में भी नहीं सोचते थे। मगर अब वह शराब की बात कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा, जिस शराब के लिए हम लोगों ने आंदोलन किया, उसके बारे में वह अब बात कर रहे हैं। केजरीवाल पहले अच्छे आदमी थे, मगर अब वह गलत राह पर हैं। मैं सभी लोगों से अपील करूंगा कि वे किसी से पैसा लेकर वोटिंग न करें और सोच-समझकर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
मिल्कीपुर उपचुनाव, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने घर पर की पूजा
बीजेपी पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप

अयोध्या, उत्तर प्रदेश मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने इसे अपनी आस्था का हिस्सा बताया और कहा कि वे हमेशा से ऐसा करते आए हैं।
सपा और बीजेपी के उम्मीदवार आमने-सामने
समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है।
देश की सुप्रीम कमांडर ने किया मतदान

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान किया। उन्होंने सुबह 9 बजे राष्ट्रपति भवन परिसर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
पूर्व मुख्यमंत्री परिवार सहित मतदान
करने पहुंचे,माता पिता दिखे व्हीलचेयर पर

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग
डाला वोट,नई दिल्ली सीट पर कड़ी टक्कर


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोविंद राम केजरीवाल एवं गीता देवी के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर मतदान किया।आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। उनके माता-पिता, पत्नी और पुत्र ने भी यहां मतदान किया।
सीलमपुर में बुर्के को लेकर बवाल तो यहां आप ने लगाया पैसा बांटने का आरोप

देश की राजधानी दिल्ली के 70 विधानसभा में आज एक ही चरण पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाताओं में बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वहीं राजनीतिक पार्टियों में आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया का आरोप है कि बीजेपी महिलाओं को पैसा बांट रही है। आरोप लगाया कि यहां महिलाओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। बिल्डिंग के बाहर बीजेपी के पोलिंग एजेंट्स ने अपनी टेबल लगा रखी थी और दिल्ली पुलिस के कुछ जवान भी तैनात थे। जंगपुरा विधानसभा में नियमों के खिलाफ़ जाकर पुलिस की देखरेख में बीजेपी ने बूथ पर एक्स्ट्रा टेबल लगाई हुई थी। उन्होंने दावा किया कि इसी बूथ के पीछे घर में पैसे बांटे जा रहे थे। मनीष सिसोदिया खुद मौके पर पहुंचे। उनके और आप कार्यकर्ताओं के भारी विरोध पर बूथ से टेबल तो हटवाई गई लेकिन चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने घर में पैसे बाँटने के मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply