
कुसमी,05 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। विधानसभा लोकसभा निर्वाचन के बाद अब जनता शहर की सरकार बनाने जा रही है गौरतलब है बलरामपुर जिले के छोटे से शहर नगर पंचायत कुसमी में नगरीय निकाय चुनाव के लिये मतदान 11 फरवरी को होना है लेकिन इससे पहले आप यह जान लीजिए कि इसबार चुनाव में नगर पंचायत कुसमी से कितने प्रत्याशी चुनाव के मैदान में उतरे है, मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत के 15 वार्ड में कुल मतदाताओं कि संख्या 6067 है अध्यक्ष पद के लिये 3प्रत्याशी और पार्षद पद के लिये 43 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है,सभी प्रत्याशी अपने- अपने चुनाव चिन्ह को लेकर प्रचार प्रसार में जी जान से लगे हुये है,वही शांतिपुर्ण ढ़ग से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी है एसडीएम करुण डहरिया चुनाव कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे है,बहरहाल बलरामपुर जिले का नगर पंचायत कुसमी पहाडों में बसा हुआ है और प्राकृतिक तौर कुदरत ने इसे काफी सौदर्य बनाया है,फिलहाल तो सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में कुसमी कि जनता का दिल जीतने की कोशिस में लगे हुये है,लेकिन जब चुनाव परिणाम आयेगा तो यह साफ हो जायेगा कि किस प्रत्याशी को जनता का आर्शीवाद इस नगरीय निकाय चुनाव में मिला है।