अंबिकापुर,05 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाने क्षेत्र में चोरों ने घर में घुसकर मोबाइल व सोने-चांदी का जेवरात पार कर दिया है। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के केदारपुर से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रीता विश्वकर्मा पति गगन विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष ग्राम अजिरमा शांतिनगर नेपालीपारा थाना गांधीनगर के रहने वाली है। वह गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह पुलिस का बताई है कि 28 दिसंबर 2024 की सुबह घर में अकेली थी। दोपहर में अज्ञात चोर मेरे घर में घुसकर मोबाइल व अलमारी में रखे सोने का 1 जोड़ी कान की बाली व एक जोड़ी पायल कुल कीमत 40 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है। वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के केदारपुर मल्होत्रा गली निवासी सत्येन्द्र सिंह भामरा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह पुलिस को बताया कि वह वेल्डिंग मशीन का कॉपर वायर सहित अन्य सामान अपने घर के पास धनश्री अपार्टमेंट में रखा था। 31 जनवरी तक सामान सही था। 4 फरवरी की सुबह सत्येद्र सिह का भाई भाई अपार्टमेन्ट में जाकर देखा तो अपार्टमेन्ट के अंदर सामान बिखरा पडा था। वेल्डिंग मशीन का कापर वायर, लेथ मशीन का मोटर, तीन हैड्रोलिंक जैक, गाडी का रेडियेटर नहीं था। सत्येन्द्र भामरा की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
