बैकुंठपुर/पटना@पटना नगर पंचायत का चुनावी मैदान सज कर तैयार प्रत्याशी मतदाताओं से उनका मत मांगने कर रहे जोर आजमाइश

Share


-रवि सिंह-
बैकुंठपुर/पटना,04 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पटना नगर पंचायत का चुनावी मंच सजकर तैयार है और सभी प्रत्याशी मतदाताओं से उनका मत मांगने के लिए लगातार जोर आजमाइश कर रहे हैं। बता दें कि कोरिया जिले में वैसे तो तीन नगरीय निकाय हैं लेकिन चुनाव केवल नव गठित नगर पंचायत पटना में ही होना है और जिले के प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों के सभी नेताओं का रुख और ध्यान भी पटना में ही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस ने तो अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और जिला जनपद सदस्य का चुनाव उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है यह उनकी लगातार सक्रियता से नजर आ रहा है वहीं भाजपा ने प्रारंभिक तौर पर शुरू में ही पटना को लेकर अपनी बैठकें अपने सम्मेलन कर लिए हैं और अब वह जिला जनपद की तरफ अग्रसर है वहीं वह केवल स्थानीय नेताओं के और प्रभारियों के भरोसे ही पटना को छोड़ निश्चिंत है। वैसे पटना का समीकरण जानने वाले यह भी कहते हैं कि पटना में बाहरी हस्तक्षेप ज्यादा सफलता दिलाने मददगार नहीं होगा, जितना स्थानीय लोगों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफलता मिल सकेगी वैसे पटना में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी राष्ट्रीय पार्टियों और उनके प्रत्याशियों को परेशान कर रखा है वहीं उनकी भी प्रचार गति तेज है।पटना में मुख्य मुकाबला प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच भाजपा कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है वहीं निर्दलीय दोनों के समीकरणों के बीच विध्न बाधा बन रहे हैं यह चर्चा है। निर्दलीय प्रत्याशी केवल अध्यक्ष पद के ही उम्मीदवार नही हैं कई वार्डो ने निर्दलीय पार्षद पद प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों की निंद हराम कर रखी है। पटना का समीकरण और पटना का चुनावी परिणाम क्या होगा यह तो 15 फरवरी को पता चलेगा लेकिन यह माना जा रहा है कि पहली बार नगर पंचायत का हो रहा पटना में चुनाव काफी रोचक मुकाम पर पहुंच चुका है जहां सभी का इंतजार इस बात का है कि कौन पहली बार की गद्दी संभालेगा। वैसे सभी ने भ्रष्टाचार मिटाना है का नारा दिया है जो हर प्रत्याशी चुनाव के समय देता है वहीं जीत जाने के बाद उसी में लिप्त हो जाता है लेकिन किसका वादा लोग स्वीकार करने वाले हैं यह देखने वाली बात होगी।

जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रत्याशियों की दौड़ मतदाताओं के घर तक लग रही है…
पटना नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान की तिथि 11 फरवरी है। और अब समय ज्यादा बचा नहीं है। अब कम समय में मतदाताओं को रिझाने अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी मतदाताओं के घर घर लगातार जा रहे हैं। प्रत्याशियों की दौड़ देखते ही बन रही है। मतदाता के जेहन में उनका ही नाम रहे इसके लिए प्रत्याशी अपने अपने घोषणाओं के साथ उनके घर एक एक दिन में कई बार दस्तक दे रहे हैं।
मतदाता भी नहीं खोल रहे अपना पत्ता प्रत्याशियों के सामने जाहिर होने से बच रहे हैं…
मतदाता भी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। मतदाता सुन सबकी रहे हैं वहीं वह मौन हैं वह किसी के विषय में कुछ कहने से बच रहे हैं। बता दें कि मतदाता बड़ी होशियारी से सभी के वादों घोषणाओं के साथ अपने लिए बेहतर प्रत्याशी का चयन मन ही मन कर रहे हैं।कोई प्रत्याशी मतदाता का रुख उसकी मंशा न जान जाए यह मतदाता पूरा ध्यान रख रहे हैं। मतदाताओं की होशियारी के सामने प्रत्याशियों की भी परेशानी बढ़ रही है और वह लगातार संपर्क में लगे हैं मतदाताओं को रिझाने वह प्रयास कर रहे हैं।
साइलेंट मतदाता बिगड़ेंगे चुनावी समीकरण
मतदाताओं का जाहिर न होना प्रत्याशियों के दिलो की धड़कन बढ़ाने वाला मामला बन चुका है।मतदाता खुद को जाहिर न करते हुए साइलेंट बने हुए हैं।

राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों की है टक्कर पर नतीजा तय करेंगे निर्दलीय प्रत्याशी
प्रमुख मुकाबला माना जा रहा है कि राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच ही है लेकिन नतीजा निर्दलीय प्रत्याशी तय करेंगे यह माना जा रहा है। राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी भी सहमे हुए हैं निर्दलीय प्रत्याशियों के कारण।निर्दलीय काफी कुछ तय करने वाले हैं।
प्रत्याशियों का लाउडस्पीकर थोड़ा सा कर रहा परेशान पर धुंआधार जारी है प्रचार
प्रत्याशियों का लाउडस्पीकर नगर के लोगों को परेशान कर रहा है क्योंकि कम क्षेत्रफल में ही प्रचार होना और अधिक प्रत्याशी होना इसकी वजह है। वही प्रचार धुआंधार जारी है।


Share

Check Also

छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति 3 लाख करोड़ का निवेश,चार तरह के पावर प्लांट से बनेगी अपार ऊर्जा

Share रायपुर,10 मार्च 2025(ए)। छत्तीसगढ़ अब ऊर्जा क्रांति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। …

Leave a Reply