कुसमी,04 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत कुसमी के सभा कक्ष में कुसमी एसडीएम करुण कुमार डहरिया तहसीलदार शशीकांत दुबे एवं नगर पंचायत सीएमओं अरविंद विश्वकर्मा मास्टर ट्रेनर अजय गुप्ता के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता जागरुगता अभियान के तहत प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों की बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां पर पत्रकारों के बीच मतदान प्रकिया के बारे में बताया गया कि इस बार छाीसगढ़ निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव करवाया जा रहा है जिसमें छाीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने ईवीएम प्रणाली के द्वारा निकाय चुनाव करा रहा हैं एसडीएम और मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम मशीन से किसी भी तरह की मतों के साथ हेरफेर नहीे हो सकती इसकी जानकारी पत्रकारों को दी साथ हि अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों को एक मशीन से कैसे वोटिंग होगी इसकी जानकारी भी दी,मतदाताओं को मिडिया के माध्यम से बताया गया कि मतदाता अपने स्वेच्छा से अध्यक्ष या पार्षद का पहली बार जब बटन दबाकर वोंटिग करेगें। तो मशीन से हल्की अवाज आयेगी फिर जब दुबारा बटन दबायेगा तो मशीन ज्यादा अवाज करेगी जिससे मतदाता ये जान जायेगा çेक उसका वोंट हो चुका है वही मतदाताओं को सबसे पहले इंड बटन दबाने से बचना है क्योंकि इंड बटन दबाने के बाद मतदाता वोंट नही कर पायेगा उसका वोंट कि गिनती नहीं होगी इसलिये मात्र अध्यक्ष और पार्षद का बटन दबाकर आप फिर वहां से जा सकते है। छाीसगढ़ निर्वाचन आयोग के द्वारा यह सुविधा इस बार प्रत्याशियों का फोटो भी चुनाव चिन्ह के साथ मशीन में दिखेगा जिससे कि आप अपने उम्मीदवारों को असानी से पहचान सकेगें,बहरहाल कुसमी के पत्रकारों से अधिकारियों ने मशीन के ट्रायल में वोट कराकर दिखाया और मशीन के बारे में बारिकी से जानकारी दी कि मशीन से मतदान में कोई गडबडी नही हो सकती ,बस अब कुछ हि दिन शेष बचे है मतदान के तो कुसमी नगर पंचायत में बसने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग कर शहर की सरकार बनाने में अपना योगदान अवश्य दें।
