अंबिकापुर@खदान से कोयला लोड कराने के बाद हेराफेरी, थाने में रिपोर्ट दर्ज

Share


अंबिकापुर,04 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के अमेरा कोयला खदान से अच्छे ग्रेड का कोयला लोड करवाने के बाद ट्रक चालक द्वारा कहीं खपा देने और खराब ग्रेड के कोयला को एसएमसी पॉवर लिमिटेड झारझुगुडा उड़ीसा पहुंचाने की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
अमेरा कोयला खदान से ट्रकों में कोयला लिफ्टिंग का कार्य कराने वाले दिनेश यादव पिता राम नरेश यादव निवासी सुभाषनगर अंबिकापुर ने पुलिस को बताया है कि 19 जनवरी को दिन में अमेरा कोयला खदान में एबीवी मिनरल्स के डीओ से ट्रक क्रमांक यूपी 64 एटी 0181 के ड्राइवर दयानन्द यादव एवं ट्रक मालिक राहुल गुप्ता पिता इन्द्रमन गुप्ता निवासी नमनाकला अंबिकापुर के उपस्थिति में ट्रक में जी-6 ग्रेड का कोयला अमेरा खदान से झारसुगुडा के लिए भरत सोनवानी के साथ लोड कराया गया था। आरोप है कि ट्रक मालिक राहुल गुप्ता एवं ड्राइवर दयानन्द यादव के द्वारा उक्त कोयला को कही अफरा-तफरी करके बिक्री कर दिया गया और खराब मलिटी जी-14 ग्रेड का कोयला ट्रक में लोड करके एसएमसी पॉवर लिमिटेड झारझुगुडा उड़ीसा में 22 जनवरी को पहुंचा दिया गया। ट्रक में कोयला लोड करके एसएमसी पॉवर लिमिटेड झारसुगड़ा चालक पहुंचा तो वहां के सुरक्षा गार्ड एवं केमिस्ट जितेन्द्र कुमार परीडा ने ट्रक में लोड कोयला को चेक किया। संदेह होने पर जब उन्होंने ट्रक ड्राइवर दयानन्द यादव से पूछताछ करने लगे,तो मौका देखकर ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक प्लांट में खडी है, जिसमें 29.700 मीट्रिक टन कोयला अमेरा खदान से लोड कराया गया था, जिसकी कीमत 2 लाख 67 हजार 300 रुपये बताई गई है। पॉवर लिमिटेड कंपनी से मोबाइल फोन पर इसकी जानकारी देते हुए कोयले की मलिटी पर सवाल उठाया, इसकी जानकारी ट्रांसपोर्टर जितेन्द्र गुप्ता को दी गई। जब वे एसएमसी पॉवर लिमिटेड झारसुगड़ा गए तो ट्रक में लोड कोयला अमेरा कोयला खदान से लोड कराए गए कोयला से विपरीत निकला। खदान में कोयला लिफ्टिंग का काम कराने वाले दिनेश यादव ने ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक द्वारा अच्छे ग्रेड के कोयला की अफरा-तफरी करके आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए दोनों के विरूद्ध थाने में शिकायत की है, जिस पर रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply