प्रयागराज@ महाकुंभ में हुआ तीसरा अमृत स्नान

Share

तलवार-गदा लिए घोड़ों पर सवार नागा साधुओं का दिखा अद्भुत नजारा…


प्रयागराज,03 फरवरी 2025 (ए)।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान की अलौकिक झलक देखने को मिली। इस खास मौके पर अखाड़ों और नागा साधुओं का संगम तट पर स्नान समारोह भव्यता और आस्था से भरपूर रहा। श्रद्धालुओं की भारी भी,मंत्रोच्चार और साधु-संतों के दिव्य दर्शन ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
शाही स्नान की भव्य शुरुआत- महाकुंभ के इस दिव्य आयोजन में सुबह पांच बजे श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा ने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाकर शाही स्नान की शुरुआत की। इसके बाद श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद ने भी पवित्र स्नान किया।
घोड़ों पर सवार नागा साधु,तलवार-गदा के साथ अद्भुत दृश्य- सुबह सात बजे के आसपास श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा ने अमृत स्नान किया। इस दौरान नागा साधुओं ने अनोखे अंदाज में प्रवेश किया। कुछ साधु घोड़ों पर सवार होकर संगम तट की ओर बढ़ रहे थे, तो कुछ हाथों में तलवार और गदा लिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे। उनके उत्साह और भक्ति भाव को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर इस शुभ अवसर को और भी भव्य बना दिया गया। स्नान के लिए जाते हुए नागा साधु अपनी ही धुन में मस्त नजर आए और उन्होंने रास्ते में विभिन्न रोमांचक करतब भी दिखाए।
अखाड़ों का निर्धारित स्नान समय- बैरागी अखाड़ों के अंतर्गत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा ने सुबह 8.25 बजे स्नान किया।
बसंत पंचमी पर भक्तों का महासागर
बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं।
आसमान से दिखा अद्भुत नजारा महाकुंभ के इस दिव्य आयोजन का दृश्य जब हेलीकॉप्टर से देखा गया तो पूरा इलाका स्वर्णिम आभा से प्रकाशित लग रहा था। संगम तट पर साधु-संतों की दिव्यता, पुष्पवर्षा और श्रद्धालुओं की भीड़ एक अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत कर रही थी।


Share

Check Also

नागांव@ कांग्रेस सांसद परभीड़ ने किया जानलेवा हमला

Share नागांव,20 फरवरी 2025 (ए)। असम के नागांव जिले के रूपोहिहाट में गुरुवार को धुबरी …

Leave a Reply