अंबिकापुर,@आंगन सजाओ प्रतियोगिता का परिणाम जारी

Share


अंबिकापुर,03 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। वसुधा महिला मंच द्वारा आंगन सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता की परिणाम की घोषणा की गई। मंच के सदस्यों ने घर-घर जाकर प्रतियोगिता का अवलोकन किया और परिणाम जारी की। इस दौरान निर्णायक की भूमिका में वन्दना दाा, ज्योति द्विवेदी, रीता अग्रवल, अनुभा डबराल, चयती अग्रवाल रहीं। आंगन सजाओ का संस्थागत सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार विश्व भवन ब्रम्हकुमारी दीदीयों की रंगोली को प्राप्त हुआ, सेवा भारती की बालिकाओं को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
संदेश देते हुए रंगोली में, प्रथम पुरस्कार रेणु श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ, द्वितीय पुरस्कार, बानी मुखर्जी को मिला। आंगन सजाओ का प्रथम पुरस्कार, डाक्टर भारती परिहार को प्राप्त हुआ, वसुधा मंच के सदसयों ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।


Share

Check Also

रायपुर@ तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,5 लोगों की हुई मौत

Share रायपुर,06 मार्च 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क …

Leave a Reply