अंबिकापुर@शिविर में दो मरीजों में पाया गया टीवी बीमारी का लक्षण

Share


100 दिवसीय निक्षय-निरामय उपचार कार्यक्रम बरगीडिह में संपन्न

अंबिकापुर,0३ फरवरी 2025 (घटती-घटना)। निक्षय-निरामय उपचार कार्यक्रम के तहत बरगीडिह में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण कार्यक्रम व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारी शामिल हुए। स्वास्थ्य शिविर में 316 व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 60 वर्ष से अधिक उम्र के सामान्य जन, शुगर, तम्बाखू सेवन करने वाले व पुराने टीबी के कुल 52 मरीजों का नि:शुल्क एक्स-रे किया गया। जिसमें 2 मरीज के एक्स-रे में टीबी बिमारी के लक्षण पाए गए, 60 वर्ष से अधिक सभी मरीजों में सुनने की क्षमता सामान्य से कम पाई गई।
ज्यादा प्रभावित 3 मरीजों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया, समाज कल्याण विभाग के सहयोग से ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एण्ड हियरिंग के ऑडियोलॉजिस्ट दीपशीखा कुजूर ने सुनने की क्षमता में कमी का कारण सुनने की नसों में कमजोरी को बताया, और जानकारी दी कि 50 वर्ष के उम्र से ज्यादा व्यक्तियों में सुनने की क्षमता में कमी आ जाती है। जबकी आमतौर पर बुजूर्ग यह समझते हैं कि कान में मैल के कारण सुनने की क्षमता में कमी आती है, जो कि मिथ्य है। साथ में सुनने के लिए कान में दवाई, ड्रॉप या तेल की मांग करते हैं। जबकि सुनने के लिए केवल श्रवण यंत्र बुजुर्गों में सहायक सिद्ध होता है। कार्यक्रम में आईसीएमआर के डाकेश सिंह, ऑडियोलॉजिस्ट संध्या साहु, अंकित सिन्हा, वसीउर रहमान व कार्यक्रम प्रभारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,5 लोगों की हुई मौत

Share रायपुर,06 मार्च 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क …

Leave a Reply