प्रयागराज@173 देशों के 116 राजदूत संगम में लगाएंगे डुबकी

Share

,
भव्य स्वागत की तैयारी..
प्रयागराज,01 फ रवरी 2025 (ए)।
महाकुंभ 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है, जिसमें 73 देशों के 116 राजदूत हिस्सा लेंगे। यह आयोजन भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने का एक अनूठा अवसर होगा। सभी राजदूत अरैल घाट पर अपने-अपने देशों के ध्वज फहराएंगे और फिर संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। इस विशेष आयोजन में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
महाकुंभ में शामिल होने आ रहे विदेशी राजदूतों के स्वागत की विशेष तैयारियां की गई हैं। अरैल घाट पर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया जाएगा, जहां वे अपने-अपने देशों के ध्वज फहराकर वैश्विक एकता और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे। इसके बाद, राजदूत प्रयागराज के अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगे। ये धार्मिक स्थल भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रतीक हैं, जिन्हें देखने और समझने का अवसर इन अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को मिलेगा।
महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए विशेष व्यवस्थाएं-
महाकुंभ 2025 को सफल और भव्य बनाने के लिए भारत सरकार के विदेश और गृह मंत्रालय ने विशेष इंतजाम किए हैं। बमरौली हवाई अड्डे पर विदेशी राजदूतों के लिए वीआईपी लाउंज में नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही, उनके लिए टूर गाइड्स भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बेहतर तरीके से समझ सकें। गृह मंत्रालय ने 140 विशेष कर्मचारियों और नावों की व्यवस्था की है, ताकि यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो और सभी मेहमान सुरक्षित एवं सहज महसूस करें।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply