- योगेंद्र जायसवाल सम्मानित
- सूरजपुर जिले में 1 से 31 जनवरी तक पुलिस विभाग द्वारा चलाया गया था यातायात जागरूकता अभियान,खड़गवां चौकी रही अव्वल
- गणतंत्र दिवस समारोह में भी हो चुके हैं सम्मानित….
- चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं,यही कारण है कि बेहतर पुलिसिंग के साथ पुराने पेंडिंग मामलों के निराकरण,अपराधों के विरुद्ध कार्यवाही,कानून की जानकारी जन जन तक पहुंचाने सहित चौकी प्रभारी के रूप में अन्य बेहतर कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया था।सूरजपुर जिला मुख्यालय में उन्हें यह सम्मान उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में मंत्री रामविचार नेताम द्वारा दिया गया था।
प्रतापपुर,01 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। यातायात नियमों को लेकर सबसे ज्यादा जागरूकता शिविर आयोजित करने को लेकर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल को जिला मुख्यालय में समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। सूरजपुर जिले में पूरे एक महीने तक जागरूकता अभियान चलाया गया था,खड़गवां चौकी द्वारा यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी सबसे ज्यादा की गई थी।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सूरजपुर जिले के विभिन्न थानों और चौकी क्षेत्रों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान 1 से 31 जनवरी तक चलाया गया था।इसके तहत विभिन्न स्थानों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना था,राहगीरों के साथ अन्यों को जागरूक करना था। इसी अभियान के तहत खड़गवां चौकी पुलिस ने प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में जिले में किसी भी थाने या चौकी से ज्यादा शिविर आयोजित किए जो स्कूल,खदान सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए थे। उनके द्वारा बच्चों के साथ राहगीरों और वाहन चालकों को हर एक बिंदु परनियमों की जानकारी देते हुए सभी से आव्हान किया था कि दुर्घटना से बचने यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने जरूरतमंद मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया था तथा हेलमेट और सीट बेल्ट के साथ वाहन चलाने वालों को गुलाब के फूल दे प्रोत्साहित किया था।इसके साथ ही ऐसे लोगों के विरुद्ध भी सबसे ज्यादा कार्यवाही की गई जो यातायात के नियमों का पालन करते नहीं पाए गए। इनके द्वारा एक जागरूकता रथ भी निकाली गई थी जो कई दिनों तक ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची थी और पंपलेट व अन्य माध्यम से जागरूकता लाने काम किया था। आज शनिवार को जिला मुख्यालय में जागरूकता अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर कर कलेक्टर जयवर्द्धने के साथ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,जिला पंचायत सीईओ नंदिनी साहू उपस्थित थे।समापन समारोह के दौरान चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल को जागरूकता अभियान के दौरान जिले में सबसे बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।प्रभारी को यह सम्मान मिलने के बाद चौकी पुलिस परिवार में हर्ष व्याप्त है वहीं प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने मार्गदर्शन और सम्मान के लिए उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चौकी क्षेत्र में बेहतर कार्य सभी पुलिस कर्मियों के सहयोग से ही सम्पन्न है तथा आन वाले दिनों में भी शासन तथा उच्च अधिकारियों की मंशा के अनुसार बेहतर कार्य करने की कोशिश करेंगें।इस दौरान जिले के विभिन्न थानों,चौकियों के प्रभारी व पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।