कोरबा,@चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामलों में 7 एफआईआर, 3 गिरफ्तार,4 नाबालिगों पर की गई विधिवत कार्रवाई

Share

कोरबा,31 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरबा पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए साइबर टिपलाइन से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 7 एफआईआर दर्ज की गई । इन मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 4 नाबालिगों पर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।जिसमे मानिकपुर चौकी 03, सिविल लाइन थाना 02,राजगामार थाना 01, दर्री थाना 01। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया के चाइल्ड पोर्नोग्राफी एक गंभीर अपराध है। इससे जुड़ी किसी भी सामग्री का निर्माण, वितरण, साझा करना या देखना सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67बी और पॉक्सो एक्ट, 2012 के तहत गंभीर अपराध है, जिसमें कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान है। कोरबा पुलिस ने जनता से अपील की है की – ऑनलाइन सतर्कता बरतें किसी भी अनजान लिंक, मैसेज या संदिग्ध वेबसाइट पर क्लिक न करें। अवैध सामग्री को कभी भी शेयर न करें चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी कोई भी सामग्री भेजना या साझा करना अपराध है। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों की इंटरनेट गतिविधियों पर नजर रखें और साइबर जागरूकता बढ़ाएं साथ ही संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट अगर इंटरनेट पर इस तरह की कोई सामग्री मिलती है, तो साइबर हेल्पलाइन 1930 या 222.ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर रिपोर्ट करें।

कोरबा पुलिस नागरिकों को जागरूक करने और बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। साइबर सतर्कता ही सुरक्षा की कुंजी है। – पुलिस अधीक्षक, कोरबा


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply