नकली कामधेनु सरिया का बड़ा भंडाफोड़
कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई…
रायपुर,31 जनवरी 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के उरला स्थित यशोदा नंदन इस्पात प्रा. लि. पर दिल्ली कोर्ट के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। नकली कामधेनु सरिया के निर्माण और बिक्री के आरोप में 6 सदस्यीय टीम ने इस्पात प्लांट में छापेमारी कर 1000 टन से अधिक डुप्लीकेट सरिया जब्त किया है।
