- प्रतीक चिन्ह आवंटन के पूर्व ही गोंगपा प्रत्याशी ने डोर-टू -डोर जनसंपर्क किया प्रारंभ
- गोंगपा प्रत्याशी पिंकी अखिलेश गुप्ता द्वारा अन्य प्रत्याशियों से आगे निकलने की कवायद…जनता का दिख रहा सकारात्मक रुझान
- घोषणा-पत्र जारी करने में भी पहले मारी बाजी,अन्य प्रत्याशियों का नहीं आया अभी तक घोषणा-पत्र
-संवाददाता-
बैकुंठपुर/पटना,31 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। नवगठित नगर पंचायत पटना में चुनावी पारा चरम पर है। आगामी 11 जनवरी को यहां मतदान होना है। नाम निर्देशन उपरांत नाम वापसी और प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। और इन सब के बीच लगभग सभी प्रत्याशियों के चेहरे सामने आ चुके हैं। अन्य प्रत्याशियों के चयन के पूर्व ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रत्याशी पिंकी अखिलेश गुप्ता चर्चाओं में है, जिसका सबसे बड़ा कारण नामांकन पूर्व ही अपना घोषणा पत्र जारी करना है। जिसमें उन्होंने जीत जाने की स्थिति में नगर पंचायत पटना की जनता से अनेकानेक जनता से सीधे जुड़े मुद्दों पर वायदे किए हैं। जो कि लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना रहा। और पिंकी अखिलेश गुप्ता का घोषणा पत्र इसलिए भी सुर्खियों में रहा क्योंकि जनता से जुड़े तमाम मुद्दे जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नगर पंचायत पटना के लोगों के लिए हितकारी हैं, वह सभी घोषणा पत्र में शामिल हो चुके थे। और लोगों का कहना की अन्य प्रत्याशी और पार्टीयां अब और कौन सा वादा पटना की जनता से करेंगे, क्योंकि अलग कुछ बचा ही नहीं या फिर उन्हें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी के घोषणा पत्र की नकल करनी पड़ेगी। इन सब के बीच जब प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन नहीं हो पाया है, उसके बावजूद पिंकी अखिलेश गुप्ता ने डोर टू डोर दस्तक देना प्रारंभ कर दिया है। नगर पंचायत चुनाव में उनके प्रचार के सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी लाव लश्कर के और बिना किसी भीड़ के सादगी पूर्ण तरीके से प्रत्याशी स्वयं घर-घर दस्तक दे रही हैं, और अपनी बातों को आमजन को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। आने वाले समय में यह देखने वाली बात होगी कि वह अपनी बातों को कितने प्रभावी ढंग से जनता के समक्ष रख पाती हैं, और जनता को रिझा पाती हैं। कुल मिलाकर नगर पंचायत पटना का प्रथम चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।