प्रयागराज@ महाकुंभ की भगदड़ से सबक

Share

व्हीआईपी एंट्री और अखाड़ों की पेशवाई बंद करने की मांग
प्रयागराज,31 जनवरी 2025 (ए)।
महाकुंभ में हुई भगदड़ की दुखद घटना से सीख लेते हुए, अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने सिंहस्थ 2028 में अव्यवस्था रोकने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को सुझाव पत्र भेजा है। पत्र में व्हीआईपी और व्हीव्हीआईपी एंट्री पर रोक लगाने और अखाड़ों की पेशवाई बंद करने की मांग की गई है।ं
भीड़ और भगदड़ के कारण
पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने बताया कि सिंहस्थ में रामघाट को मुख्य स्नान स्थल माना जाता है, जिसके चलते श्रद्धालु वहीं स्नान के लिए उमड़ते हैं। 13 अखाड़ों के वैभव प्रदर्शन और पेशवाई के कारण स्नान के समय आम श्रद्धालुओं को रोका जाता है, जिससे घाटों पर भीड़ जमा हो जाती है और भगदड़ की स्थिति बनती है।
सरकार को दिया ये सुझाव
अखाड़ों की पेशवाई बंद हो साधु-संत बिना अनुयायियों और यजमानों के सीधे स्नान करें।
13 अखाड़ों के लिए अलग-अलग स्नान स्थल निर्धारित किए जाएं।
रामघाट पर सर्वप्रथम चारों शंकराचार्यों को स्नान की अनुमति दी जाए।
व्हीआईपी और व्हीव्हीआईपी को कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति न दी जाए।
स्नान के बाद ही आम श्रद्धालुओं के लिए घाट खोले जाएं।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply