नई दिल्ली,31 जनवरी 2025 (ए)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यमुना के पानी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध चुके हैं। इसी बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य ्र्रक्क नेताओं के साथ चुनाव आयोग पहुंचे।अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उन्होंने यमुना के पानी का मुद्दा उठाया, तो उन्हें नोटिस भेज दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को पत्र लिखकर हरियाणा से छोड़े जा रहे अमोनिया युक्त पानी पर संज्ञान लेने की अपील की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
